कौशांबी में आवारा पशुओं की भरमार, दुर्घटना को मिल रहा बढ़ावा

-निवर्तमान पार्षद ने नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ को लिखा पत्र
-आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए समुचित कार्यवाई की मांग  

गाजियाबाद। कौशाम्बी में आवारा पशुओं से परेशान होकर वार्ड नम्बर 72 के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ को पत्र लिखकर समस्या के निस्तारण की मांग की है।
पार्षद गोयल ने कौशाम्बी में पिछले दो-तीन महीनों से आवारा पशुओं की संख्या अचानक बहुत बढ़ जाने की समस्या के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त को लिखे पत्र में बताया कि इन आवारा पशुओं की वजह से सड़कों पर अक्सर जाम लगा रहता है। इन पशुओं की वजह से गंदगी भी हो रही है और आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि इस समस्या का समाधान अति शीघ्र कराने का कष्ट करें।\

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क पर जो गायें दिखें, उन्हें गौशाला में पहुंचाया जाए। इसके लिए उन्होंने कुछ आर्थिक प्रावधान भी तय किये हैं तथा एनजीओ का भी सहयोग लेने को कहा है। लेकिन अधिकारी सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं, जिससे पॉश कॉलोनी के लोग भी परेशानी महसूस करते हैं। इससे शासन और प्रशासन की छवि भी प्रभावित होती है। लगता है कि पार्षद ने इसलिए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई की मांग की है। पार्षद ने बताया कि एकाएक आवारा पशुओं की संख्या बढऩे से क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। जिसके चलते सड़क पर आए दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। अगर नगर निगम द्वारा समय पर कार्यवाही नही की गई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। यह स्थिति तब है, जब नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाई हुई है।