गणतंत्र दिवस पर 5 किलोमीटर होगी क्रॉस कंट्री दौड़: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को बालक-बालिका वर्ग की 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,डीसीपी कार्यालय शुभम पटेल,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम, अपर नगर मजिस्ट्रेट समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित कराई जाएगी। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह सरकारी स्तर पर सीमित न रहे बल्कि इसमें अन्य लोगों को भी शामिल किया जाए। बैठक में गणतंत्र दिवस पर लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में हर्षोल्लास के साथ गाजियाबाद लोक परिषद द्वारा कुल हिन्द मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम और सिविल डिफेंस द्वारा इसमें सहयोग प्रदान किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद में सभी इलाकों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव को निर्देशित किया कि सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य,प्रबंधकों को निर्देश जारी कर समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। प्रभात फेरी निकालते समय स्कूली बच्चों के  साथ किसी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती नहीं की जाएगी। छात्र-छात्राओं को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जन-गण-मन का सामूहिक गान भी कराया जाए। सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाए। जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। नाटक,विचार गोष्ठी,निबंध लेखन,प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक  एवं सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि संयुक्त रुप से आयोजन का समय एवं स्थान सुनिश्चित कर लिया जाए। आगामी 25 जनवरी और 26 जनवरी गणतंत्र की रात के समय सभी सरकारी भवनों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए।

राजकीय तथा अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सामूहिक राष्ट्रगान किया जाएगा। इसमें सभी अधिकारी,कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हो।राष्ट्रीय एकता,अखंडता,धर्म निरपेक्षता तथा सांप्रदायिक सौहार्द और स्वच्छता मिशन की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाए। जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर बीते वर्षों की भांति ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। एसडीएम सदर व लोनी,मोदीनगर को निर्देशित किया कि वह तहसील क्षेत्र में जहां-जहां महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हैं। नगर निगम,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को शहर व कस्बों में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए। महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई भी समय से करा ली जाए।

उप जिला क्रीड़ा अधिकारी महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला-पुरूष ओपन वर्ग में 5 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ एवं बालक-बालिका वर्ग में अन्य आवश्यक प्रतियोगिता का आयोजन कराएं। गणतंत्र दिवस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से प्राप्त करके उन्हें आदरपूर्वक कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ध्वजारोहण के निर्धारित समय से पूर्व कलेक्ट्रेट में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।जिला एमएमजी अस्पताल में सामान्य व आपातकालीन वार्ड पुरुष-महिला में बृजेश त्यागी, नरेश अग्रवाल, महेंद्र सिंह, पंडित राम भरोसे शर्मा आदि द्वारा फलों का वितरण किया जाएगा।

जिला अस्पताल पर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कराया जाए। सामाजिक संस्थाओं को भी सूचित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।एसडीएम व एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस लाइन में पुलिस परेड को छोड़कर अन्य सभी कार्यक्रमों के प्रभारी एडीएम सिटी गंभीर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला रहेंगी। इनके पर्यवेक्षण में सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जिलेभर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शासनादेश के अनुरूप ही किए जाए।