जीडीए ने भूडग़ढ़ी में 30 बीघा जमीन में बनी अवैध को कॉलोनी को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्र के गांव भूडग़ढ़ी में लगभग 30 बीघा जमीन में विकसित की जा रही 3 अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने सड़क,पिलर,बाउंड्रीवाल,कमरे आदि को ध्वस्त कर दिया।जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध कॉलोनी ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे के निर्देशन में सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, योगेश कुमार वर्मा एवं जीडीए पुलिस और मसूरी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि प्रवर्तन जोन-5 क्षेत्र अंतर्गत भूडग़ढ़ी में सचिन त्यागी द्वारा लगभग 20 बीघा जमीन और इसके निकट सुंदर यादव द्वारा लगभग 6 बीघा जमीन में अनाम कॉलोनी और भूडग़ढ़ी में ही फारूख मलिक, शकील द्वारा लगभग 4 बीघा जमीन समेत लगभग 30 बीघा जमीन में तीन अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। इन तीनों कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर प्लॉट की बाउंड्रीवाल, पिलर, सड़क कमरे आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया।

मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे का कहना है कि जोन क्षेत्र में अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने और सीलिंग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से विकसित फ्लैट, प्लॉट का क्रय विक्रय न करें।यह अवैध होने के चलते खरीदार स्वयं जिम्मेदार होंगे। अवैध होने पर उसे तोड़ा जाएगा। कॉलोनाइजर के खिलाफ भी संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाती है।