अर्थव्यवस्था में जान फूंकने को तीसरा पैकेज

2.65 लाख रुपए का राहत पैकेज की घोषणा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए तीसरे राहत पैकेज की घोषणा कर दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए 12 बड़ी घोषणाएं की हैं। 2.65 लाख रुपए का राहत पैकेज अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने में मदद करेगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में अब सुधार दिखाई दे रहा है। मूडीज ने भी कैलेंडर ईयर 2020 और 2021 के भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री ने सबसे पहले आत्मर्निभर भारत योजना के अंतर्गत किए गए ऐलान की प्रगति के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में निरंतर तेजी देखने को मिल रही है। बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में 5.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का अनुमान भी तीसरी तिमाही के लिए सकारात्मक है। आत्मर्निभर भारत 1.0 के बारे में उन्होंने कहा कि 28 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश, एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के साथ आए हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 26.2 लाख लोन आवेदन किए गए हैं। इंडस्ट्री को प्रोत्साहन देने को ग्रीन एनर्जी या डोमेस्टिक डिफेंस कंपनियों को पूंजीगत व्यय करने हेतु 10200 करोड़ रुपए का आवंटन करने की घोषणा की गई है, जिससे घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस सेक्टर में अध्य्यनरत कंपनियों को प्रोत्साहित करने को 900 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह रकम वैक्सीन बनाने वाली नहीं बल्कि जो कंपनियां रिसर्च वर्क कर रही हैं उन्हें मिलेगा। इसका लाभ बायो टेक्नोलॉजी की कंपनियों को होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फर्टिलाइजर सब्सिडी की भी घोषणा की। सरकार ने कहा कि फर्टिलाइजर सब्सिडी के तौर पर वह 65 हजार करोड़ रुपए देगी। इससे किसानों को किफायती दामों पर फर्टिलाइजर उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है।