1.50 लाख कर्ज उतारने को बेटे ने रची लूट की झूठी साजिश चाचा के साथ दिया वारदात को अंजाम

-लूट के दो लाख रुपये समेत चाचा-भतीजा समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद में दो दिन पूर्व हुई लूट की घटना का स्वॉट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन एवं थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने पर्दाफाश करते हुए तीन षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार किया है। कर्जा उतारने के लिए कारोबारी ने खुद ही लूट की झूठी साजिश रची, जिसमें अपने चाचा व उसके साथी को भी इसमें शामिल किया। योजनानुसार कारोबारी रुपये से भरा बैग लेकर मोहन नगर पहुंचा और फिर बाइक सवार उसके चाचा व साथी बैग लूटकर फरार हो गए। लूट होने के एक घंटे बाद पुलिस को लूट की सूचना दी थी। मगर पुलिस के सामने कारोबारी का झूठ ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। थाना साहिबाबाद में लूट की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में बताया 27 मार्च की रात को थाना साहिबाबाद में पीड़ित गौरव शर्मा पुत्र गांधी शर्मा निवासी विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया कि नरेन्द्र मोहन अस्पताल के सामने सर्विस रोड़ पर दो लाख रुपये से भरा बैग बाइक सवार दो व्यक्ति छीनकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।

जब घटनास्थल की जांच की गई तो मामला संदिग्ध लगा। जांच में पता चला कि गौरव शर्मा ने ही अपने चाचा आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू पुत्र दुर्गा प्रसाद और श्याम उर्फ राहुल पुत्र राजदीप के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मैनुअल इनपुट व सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट के दो लाख रुपये, कोटेक महेन्द्रा की चेकबुक, इंडियन बैक की पासबुक व एक बैग बरामद किया गया। डीसीपी ने बताया आरोपी गौरव शर्मा स्टील की चादरों का कारोबार करता है, जिसका गोदाम दिल्ली में है। कारोबार के चलते उसके ऊपर एक से डेढ लाख रुपये का कर्जा हो गया। जिसे चुका नहीं पा रहा था। 27 मार्च को गौरव शर्मा के पिता गांधी शर्मा ने फोन कर ललित झाँ से दो लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा। उसके बाद आरोपी ने अपने चाचा आदेश शर्मा को फोन कर लूट की योजना बनाई कि ललित झां से रुपये लेकर वह अपने चाचा अवधेश को देने के लिए राजनगर जाऊंगा।

गाडी से न जाकर मेट्रो से जाऊंगा और मोहन नगर मैट्रो स्टेशन पर उतरकर सर्विस रोड पर पैदल-पैदल जाऊंगा। तभी आप बाइक लेकर आना और बैग छीनकर भाग जाना। योजनानुसार जब गौरव शर्मा मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला और सर्विस रोड़ पर धीरे-धीरे चलने लगा। तभी उसके चाचा अपने साथी के साथ आए और रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के 1 घंटे बाद आरोपी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी और थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
उसके बाद अपने चाचा आदेश शर्मा से मिलकर लूट के दो लाख रुपयों में से एक लाख रुपये कर्जा उतारने के लिए ले लिए। बाकी रुपयो को अपने चाचा के पास छोड़ दिया था। उन्होंने बताया लूट के रुपयों को बरामद कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।