लोकसभा चुनाव 2024: व्यय प्रेक्षकों ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निगरानी के निर्देश

-आचार संहिता का उल्लंघन पर की जाए सख्त कार्रवाई: सौरभ नायक

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षकों ने भी निगरानी तेज कर दी है। व्यय प्रेक्षक सौरभ नायक ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। भारत निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट के लिए नियुक्त किए व्यय प्रेक्षक सौरभ नायक व टी अरिवाझगन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट एवं व्यय टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह नोडल अधिकारी टेंटेज व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री, लॉजिस्टिक व्यवस्था एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, कंट्रोल रूम, कॉल सेंटर, निर्वाचन सम्बंधी शिकायत प्रकोष्ठ, सी-विजिल, सूचना सेल, मीडिया,एमसीएमसी, कम्यूनिकेशन प्लान एवं रूट चार्ट से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। प्रेक्षकों ने प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से पूछा कि उनके सामने निर्वाचन से संबंधित कितने प्रकरण आए और किस प्रकार का निराकरण किया गया।

इनमें कितने लोगों को नोटिस दिया और चालान किया गया।कितने लोगों से चालान की धनराशि वसूली गई। प्रेक्षकों ने कहा कि चुनाव से संबंधित सामग्री प्रत्याशियों द्वारा ट्रेन, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों के माध्यम से निर्वाचन क्षेत्र में लाई जाती हैं, इस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। चुनाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध शराब नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सख्त कदम उठाए जाए। अगर किसी प्रत्याशी या समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रेक्षकों ने कहा कि आप सभी पर चुनाव के दौरान दोगुनी जिम्मेदारी आ जाती हैं। इस दौरान सरकारी कार्यों के अलावा चुनाव संबंधी कार्यों पर विशेष ध्यान देकर करना चाहिए। चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों में से बहुत ऐसे हैं, जिनकी चुनाव में पहली बार तैनाती हुई होगी ऐसे में अपने पद या कार्य की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी कम हैं तो अपने प्रभारी से जानकारी ले सकते हैं।

जानकारी पूरी रखते हुए निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं। चुनाव अधिकारियों ने जनता से अपील की कि आपके आसपास या निर्वाचन क्षेत्र में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कोई भी व्यक्ति दिखाई देता है तो 24 घंटे सात दिन तत्काल टेलीफोन नंबर-0120-2822980,81,82,83 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी कंट्रोल रूम गाजियाबाद 2024 एट जीमेल डॉट कॉम पर मेल करें या सी-विजिल ऐप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से ऐप में लॉगिन कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। चुनाव से संबंधित शिकायत पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो व्यय प्रेक्षक सौरभ नायक का मोबाइल नंबर-8368432830 तथा प्रेक्षक टी. अरिवाझगन का मोबाइल नंबर-7011117170 पर भी संपर्क कर सकते हैं।