मोटे अनाज की महत्ता को समझे व स्वास्थ्य को करें उत्तम: नरेंद्र कश्यप

मिलेट्स/ पौष्टिक अनाज को बढावा देने के लिए मोटर साइकिल रोड शो का आयोजन

गाजियाबाद। मोटा अनाज एवं पौष्टिक अनाज को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को मुरादनगर ब्लॉक मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मोटर साइकिल रोड शो का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुरादनगर विकास खंड अधिकारी कार्यायल से शुरू हुए रोड शो ग्राम पंचायत काकड़ा,डिडौली, खरजीवनपुर,खिमावती,जलालपुर,ढिंढार,मिलक,रावली,रावली कलां से होते हुए नेहरू स्मारक इंटर कॉलिज सुराना में समापन हुआ।राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान किसानों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य कर रही है। पशुधन बीमा योजना से पशुओं के संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने और किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ देश की 140 करोड़ जनता के जीवन सुरक्षा आदि के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों और जवानों को समर्थ बनाने का कार्य करें। अन्न की महत्ता को समझें और अन्न का भोग करके अपने स्वास्थ्य को उत्तम करेंगे। इस दौरान मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, मोदीनगर विधायक डॉ.मंजू सिवाच,मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्रा,जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ. सरिता जोशी,कृषि वैज्ञानिक डॉ.प्रमोद कुमार,जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार तेवतिया,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक हिमांशु शेखर तिवारी, खंड विकास अधिकारी मुरादनगर,मुरादनगर हंस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्राओं समेत 250 से अधिक किसानों ने मोटरसाइकिल रोड शो में भाग लिया।