उद्यमियों की समस्या करें निस्तारित, लापरवाही पर होगी कार्रवाई: डीएम

गाजियाबाद। जिले के उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उद्योग बंधु की बैठक के दौरान अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उद्यमियों ने यूपीसीडा, अग्निशमन, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, ईएसआईसी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,नगर पालिका परिषद लोनी,जीडीए, जिला पंचायत परिषद, जीएसटी, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें बताई। इस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि उद्यमियों की इन समस्याओं को लेकर कार्रवाई जारी है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा। अगर विभाग के अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर कार्य पूरा नहीं कराया गया तो आगामी बैठक में उन्हें उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जाए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को उपस्थित न होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवास,यूपीसीडा आरएम प्रदीप कुमार सत्यार्थी,रामपाल बर्मन, हिमांशू शेखर तिवारी,जीएस बुद्धियाल, वंदना तोमर,विनित कुमार,अरविंद कुमार, महेश उपाध्याय,अमित कुमार,आलोक कुमार एवं उद्यमी मौजूद रहे।