और बिगड़ेगा मौसम, बर्फीले तूफान की आशंका

श्रीनगर एयरपोर्ट में विमान सेवा अभी भी बंद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में मौसम निरंतर बिगड़ रहा है। दिन-रात बर्फबारी होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। जगह-जगह बर्फ जमा होने से आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बर्फीले तूफान की चेतावनी दी है। यह तूफान बड़ी तबाही का कारण भी बन सकता है। ऐसे में हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में नागरिकों से एहतियात बरतने और घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके चलते सड़कों और मकानों पर बर्फ के ढेर लग गए हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुंछ, राजौरी, रामबन, डोडा और बांदीपोरा आदि क्षेत्रों में हिमस्खलन और बर्फीले तूफान का अलर्ट दिया है। इसके बाद ऊंचे क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों से ज्यादा एहतियात बरतने को कहा गया है। कुलगाम के ऊंचे क्षेत्र से 22 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। उधर, उधमपुर, बारामुला, सोनमर्ग जोजीला और गुलमर्ग के ऊपरी क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की गई है। जबरदस्त बर्फबारी के बीच विजिबिलिटी कम होने से श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन प्रभावित है। बुधवार को भी एयरपोर्ट से कोई विमान नहीं उड़ा। घाटी के लिए कई उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट के रन-वे पर जमीं बर्फ को हटाने का काम जारी है, मगर निरंतर बर्फबारी और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स शुरू नहीं हो सकती हैं। बर्फबारी के कारण रविवार से फ्लाइ्टस निरस्त हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी कश्मीर, गुलमर्ग, बनिहाल-रामबन, पूंछ, राजौरी, किश्तवाड़ आदि में भारी बर्फबारी की संभावना है। उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण काफी संख्या में सैलानी बीच रास्ते में फंस गए हैं। उन्हें रेस्क्यू करने की कोशिशें हो रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम बिगड़ रहा है। रूक-रूक कर बारिश होने से तापमान में कमी आने के अलावा जलभराव और कीचड़ की समस्या सामने आई है।