गाजियाबाद में बनेगा यूपी का सबसे बड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया स्टेडियम का शिलान्यास

– गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने स्टेडियम निर्माण में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका तमाम अड़चनों को कराया दूर
– बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बोले स्टेडियम बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ
– केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल बीके सिंह ने कहा स्टेडियम बनने से गाजियाबाद के विकास को मिलेगी रफ्तार
– 450 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम में एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे 55 हजार दर्शक

विजय मिश्रा (उदय भूमि)
गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का रविवार को राजनगर एक्सटेंशन से सटे मोरटी गांव में शिलान्यास हुआ। दर्शक क्षमता के हिसाब से यह क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और देश का चौथा स्टेडियम होगा। क्रिकेट स्टेडियम 450 करोड़ की लागत से तैयार होगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। शिलान्यास के अवसर पर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा, उमेश चोपड़ा, डॉ. अरविंद डोगरा, मनोज मांकड़, राजीव बाली, अमर सिंह, आशीष कुमार, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मुन्नी, भाजपा नेता अजय शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े लोग मौजूद रहे। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का गाजियाबाद में निर्माण शहर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जीसीए अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने स्टेडियम निर्माण में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्टेडियम निर्माण में छोटी बड़ी कई तरह की बाधाएं आई, लेकिन जीसीए अध्यक्ष ने कड़ी मेहनत, भाग-दौड़ और सभी लोगों के परस्पर सहयोग से उन बाधाओं को दूर कराया गया।

स्टेडियम के शिलान्यास अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिलेगा। भविष्य में गाजियाबाद क्रिकेट का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह से स्टेडियम बनने में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीसीसीआई की ओर से वाराणसी में स्टेडियम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास कर चुके हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी है। यहां सड़कों की हालत अभी खराब है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में भी कई तरह की परेशानियां आ रही है। इन सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। इस स्टेडियम से न ही गाजियाबाद बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सांसद वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली के बेहद नजदीक है। जब क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां क्रिकेट मैचों का आयोजन होगा। गाजियाबाद में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की कनेक्टिविटी दिल्ली से बेहतरीन है‌। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए जो भी जरूरतें हैं, उसमें पूर्ण सहयोग करने के लिए यूपी सरकार द्वारा सहमति दी गई है। स्टेडियम के बनने से लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही बल्कि डेवलपमेंट को भी गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीके सिंह ने बीसीसीआई पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीसीसीआई के पास अथाह पैसा है। ऐसे में बीसीसीआई क्रिकेट स्टेडियम को भव्य स्तर पर बनवाने में पैसा खर्च करें।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा ने कहा कि गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रोजेक्ट 2015 में शुरू हुआ था, लेकिन स्टेडियम के ऊपर हाईटेंशन तार एक बड़ी रुकावट था। काफी प्रयासों के बाद इसका समाधान हो पाया है। लेकिन स्टेडियम निर्माण शुरू होने में इतने साल लग गए इसका नुकसान क्रिकेट प्रेमियों को हुआ है। आपको बता दें कि अगले दो वर्ष में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें करीब 450 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें 55 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे। रविवार को राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी के प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को पहली ईंट लग गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2019 में लखनऊ ब्रेकिंग सेरेमनी में इसका भूमि पूजन कर चुके हैं। गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि स्टेडियम को भव्य स्तर पर बनाने की तैयारी है। गाजियाबाद में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा है।