पुलिस से बचने के लिए लग्जरी कार में खिलवाते थे आईपीएल मैच का सट्टा

पुलिस ने दबोचे दो सटोरिये, हजारों की नगदी, मोबाइल, डेबिट व क्रेडिट कार्ड बरामद

गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार में घूमकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 35 हजार रुपये, कसिनो क्वाइन, चार मोबाइल, 10 डेबिट-क्रेडिट कार्ड बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पुलिस से बचने के लिए चलती गाड़ी में आईपीएल मैच सट्टा लगवाते थे।
साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की श्याम पार्क एक्सटेंशन में सड़क किनारे एक कार में दो लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए साहिबाबाद थाना प्रभारी सचिन मलिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सूचना सही मिली। जब गाड़ी से बैठे दोनों युवकों को बाहर निकलने के लिए कहा तो पहले वह भागने लगे। आरोपियों का पीछा कर कूछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सोनू कसाना पुत्र रतीराम कसाना निवासी औरगांबाद रिस्तल टीलामोड़ एवं राहुल कसाना पुत्र भगत सिंह निवासी असालतपुर फारख नगर टीला मोड़ है। जिनकी निशानदेही पर गाड़ी में सट्टा खिलवाने में इस्तेमाल 2400 कैसिनो क्वाइन, 35 हजार रुपये,2 सट्टे के हिसाब की कापी, 4 मोबाइल फोन, 10 क्रेडिट व डेबिट कार्ड बरामद किया गया।

एसीपी ने बताया कि आरोपी वाट्सएप पर भी सट्टा लगवाते थे। उनके मोबाइल से सट्टे का लेनदेन और दाव के चैट भी मिले हैं। कार से कई चेक भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया सट्टा लगवाने में उनके चार अन्य साथी भी शामिल हैं। दोनों मिलकर फॉर्चूनर कार में ऑनलाइन तथा लिखकर गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में सट्टा खिलवाते थे और कैसिनों चलाते है। बरामद रुपये के बारे में आरोपियों ने बताया कि सभी सट्टे की बुकिंग के पैसे है। इन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं मोबाइल फोनों में मौजूद यूपीआई एप का प्रयोग पैसे के लेन-देन व भुगतान में करते है। बरामद गाड़ी फॉर्चूनर दोस्त शौकिन्दर चौधरी की है। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर घूम कर आईपीएल और अन्य क्रिकेट लीग में हो रहे क्रिकेट मैचों में सट्टा लगवाते थे। जब मैच नही हो रहा होता है तो कैसिनो क्वाइन के माध्यम से हार जीत की बाजी लगाकर इसी गाडी के अन्दर सीटो को फोल्ड करके जुआ घर के रूप में इसका प्रयोग करते थे। उन्होंने बताया पुलिस पूछताछ में सट्टे में कई और नाम सामने आए है, जिनकी तलाश की जा रही है।