रात के अंधेरे में हाईस्पीड बाइक से करते थे लूट, कविनगर पुलिस ने दो लुटेरे दबोचे

गाजियाबाद। हाईस्पीड बाइक से रिहायशी इलाकों में घूमकर राहगीरों से लूटपाट, चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट की दो सोने की चेन बरामद की है।दोनों ने एक सप्ताह में चेन लूट की दो वारदात कर पुलिस को चुनौती दी थी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि केशव कुंज गोविंदपुरम में रहने वाले विनीत श्रीवास्तव ने तीन दिसंबर को कविनगर थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।अपाचे बाइक सवार दो बदमाश उनसे सोने की चेन लूटकर ले गए। विनीत की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस इन्हें पकड़ पाती,उससे पहले ही 10 दिसंबर को गोविंदपुरम में कविता गर्ग नामक महिला से भी चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। कविता अपनी रिश्तेदारी में हल्दी कार्यक्रम से घर लौट रही थीं।

इसके बाद दोनों घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग हाथ लग गया। एसीपी ने बताया कि कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक ने टीम के साथ ट्रेस करने के बाद दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को पीएसी बटालियन कट गोविंदपुरम के पास से सुहेल पुत्र सलमू व साकिब उर्फ सकेड़ा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी गांव कुहैड़ा निवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बढ़ई का काम करते हैं। लेकिन इस काम में खर्चा न चल पाने की वजह से राहगीरों से लूटपाट शुरू कर दी। एसीपी के मुताबिक दोनों ने करीब एक माह से ही लूटपाट शुरू की है। इनके कब्जे से लूटी दोनों सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।