पीड़ितों ने एसआईटी से पूछा, चेयरमैन की कब होगी जांच ?

श्मशान हादसा : 3 दिन से मुरादनगर में विशेष जांच दल

गाजियाबाद। श्मशान घाट हादसे के बाद से विवादों में घिरे नगर पालिका परिषद मुरादनगर के चेयरमैन विकास तेवतिया के प्रति जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ित परिवारों ने जांच के सिलसिले में आए विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष भी चेयरमैन के प्रति आक्रोश का इजहार किया है। कुछ परिवारों ने एसआईटी से चेयरमैन के खिलाफ भी जांच करने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) पिछले 3 दिन से मुरादनगर में है। घटनाक्रम की जांच के सिलसिले में एसआईटी की 5 सदस्यीय टीम अब तक श्मशान घाट और नगर पालिका कार्यालय का दौरा करने के अलावा पीड़ितों और चश्मदीदों से भी बातचीत कर चुकी है। एसआईटी की टीम शनिवार को जब संगम विहार कॉलोनी में पीड़ितों से बातचीत करने पहुंची थी तो कुछ परिवारों ने चेयरमैन विकास तेवतिया के प्रति गुस्से का इजहार किया। इन परिवारों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन भी इस मामले में कसूरवार हैं, मगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह ठीक नहीं है। बता दें कि कांग्रेस, सपा, आप और रालोद की तरफ से भी चेयरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा ने चेयरमैन विकास तेवतिया पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की थी। जबकि शनिवार को मुरादनगर पहुंचे रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने भी इस मामले में पर्दे के पीछे दुबके दोषियों को बचाने का आरोप सरकार पर मढ़ा था। रालोद नेताओं ने आरोप लगाया था कि इस कांड के लिए भाजपा और चेयरमैन बराबर के दोषी हैं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि मुरादनगर में पीड़ित परिवारों को बुधवार को आर्थिक सहायता राशि के चैक बांटने गए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह के समक्ष भी चेयरमैन से जुड़े सवाल उठाए गए थे, मगर उन्होंने भी कोई ठोस जवाब देने की बजाए प्रकरण की जांच और समय का इंतजार करने की बात कहकर चुप्पी साध ली थी।