कंट्री होटल के बाहर नाला पाटने के कारण बृज विहार में होता है जलभराव: सुनीता दयाल

-रामपुरी में गुपचुप जोड़ी सीवर लाइन, शिकायत पर महापौर ने कराया बंद

गाजियाबाद। नगर निगम की सीवर लाइनों से बिल्डर ने अवैध रूप से गुपचुप तरीके से सीवर कनेक्शन जोड़ लिया। महापौर सुनीता दयाल के मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, कंट्री इन होटल के सामने नाला पाट जाने की वजह से बृज विहार कॉलोनी में जलभराव की समस्या होती है। महापौर ने नाले के ऊपर डाले गए स्लैब को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम के वार्ड-94 ए ब्लॉक रामपुरी में रामप्रस्थ ग्रीन बिल्डर द्वारा अवैध कॉलोनी में 28 प्लॉट बेचे गए थे। यहां पर फिलहाल 84 मकान बने हुए हैं। इन भवनों के लिए बिल्डर ने नगर निगम से सीवर कनेक्शन लेने के लिए वर्ष-2019 में अनुमति ली गई थीे। लेकिन सीवर कनेक्शन नहीं लिया गया। अनुमति का समय निकल जाने के बाद बिल्डर नीरज अग्रवाल व बृजेश गोयल ने बगैर अनुमति के सीवर कनेक्शन जोड़ लिाय। इसको लेकर स्थानीय लोगों और पार्षद शशि खेमका ने महापौर को सूचना दी। महापौर वहां पर नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची।

जलकल विभाग के जीएम कामाख्या प्रसाद आनंद, सहायक अभियंता ओमप्रकाश,अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर व पार्षद कृष्ण कुमार खेमका आदि की मौजूदगी में सीवर लाइन को काटकर बंद कराया।वहां पर गड्ढे भी भराए गए। ताकि भविष्य में सीवर लाइन में ज्यादा ड्रेन के कारण सीवर ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न न हो सकें। महापौर ने निर्देश दिए कि पुरानी अनुमति को निरस्त कर बिल्डर को नोटिस दिया जाए।रोड कटिंग का पैसा भी बिल्डर से जमा कराया जाए। अन्यथा बिल्डर सड़क का निर्माण कराए। महापौर को वहां के लोगों ने बृज विहार कॉलोनी के नाले में ओवरफ्लो होकर जलभराव से भी अवगत कराया। महापौर ने नाले का मौके पर जाकर मुआयना किया।

इस पर जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है। वहीं, कंट्री-इन होटल के सामने सबसे अधिक अतिक्रमण मिला। ग्रीन बैल्ट पर भी कब्जा कर रखा है। इस वजह से नाले की सफाई नहीं होने से बृज विहार में जलभराव की समस्या होती है। महापौर ने कंट्री-इन होटल की फाइल मंगाई है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जलकल महाप्रबंधक केपी आनंद ने बताया कि बिल्डर ने वर्ष-2019 में 15 किलोमीटर के हिसाब से 48 हजार रुपए रोड कटिंग की धनराशि जमा कराई गई है। लगभग 250 मीटर के हिसाब से सीवर कनेक्शन किया जाना है। महापौर व नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्य को वर्तमान में रूकवा दिया गया है। नियमानुसार सभी कार्रवाई पूरी होने के बाद सीवर कनेक्शन कराया जाएगा।