आईटीएस डेंटल कॉलेज में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

-स्वास्थ्य शिविर में रोगियों ने कराई रक्तचाप और ब्लड शुगर की निशुल्क जांच

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया, जिसका विषय मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार था। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्राम शकलपुरा, गाजियाबाद एवं संस्थान में स्वास्थ्य से संबंधित शिविर स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम मनाये गये। जिसमें मरीजों की स्वेच्छा से दांतों की सफाई, मौखिक प्रोफिलैक्सिस, खराब दांतों को निकालना आदि विभिन्न उपचार किये गये, इसी के साथ दांतों में पिट और फिशर सीलेंट लगाने, टोपीकल फ्लोराइड लगाने जैसी निवारक प्रक्रियाएं भी की गई। संस्थान की ओपीडी आने वाले रोगियों के लिए रक्तचाप और ब्लड शुगर का निशुल्क जांच की गई।

जिन रोगियों को ब्लड शुगर थी उन रोगियों की जीवनशैली में सुधार के लिए विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिए गए। इसके अलावा जो लोग तंबाकू चबाने या धूम्रपान करने की आदत में थे, उनके लिए एक इंटरैक्टिव सत्र और तंबाकू निषेध काउंसलिंग आयोजित की गई। इसके साथ ही ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से ब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन किया गया था और रोगियों को बाजार में उपलब्ध अन्य मौखिक स्वच्छता के बारे में भी बताया गया था। इसके साथ ही बीडीएस के छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।

अंत में, जो लोग हाइपरटेंशन और डायबिटीज मेलिटस से ग्रसित थे उनका निशुल्क बीपी और ब्लड शुगर की जांच की गई और बेहतर उपचार के लिए आईटीएस डेंटल कॉलेज में भेजा गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विद्यार्थियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित विषय मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार पर एक ई-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अंत मे विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।