अपराधों में लिप्त 40 माफियाओं पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस कसेगी शिकंजा

-पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने तीनों जोन के डीसीपी को दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिले में विभिन्न अपराधों में लिप्त एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले माफियाओं अब कमिश्नरेट पुलिस जल्द शिकंजा कसेगी। जिले में करीब 40 माफिया को चिन्हित कर इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने का फैसला लिया गया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने इस संबंध में तीनों जोन के डीसीपी को निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले पेशेवर और गिरोहबंद अपराधियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।गुंडा घोषित कर जिला बदर भी किए जा रहे है। इसके चलते जिले में 40 माफिया की हिस्ट्रीशीट खोलने का फैसला लिया गया हे। इनमें आपराधिक माफिया,भू-माफिया,पशु वध माफिया, शराब माफिया आदि शामिल हैं।उनका कहना है कि महिलाओं विरूद्ध अपराध के अलावा लूट,डकैती,हत्या,चोरी के अपराधी जमानत पर जेल से छूट जाने के बाद फिर से अपराध करने लगते हैं। ऐसे में तमाम निरोधात्मक कार्रवाई कर पुलिस इन पर शिकंजा कसती है।अपराधियों की निगरानी के लिए इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाती है।

इसी क्रम में कमिश्नरेट पुलिस ने माफिया की हिस्ट्रीशीट खोलने का फैसला लिया है। इन माफियाओं में अलग-अलग तरह के अपराध करने वाले माफिया शामिल किए गए हैं। पहले चरण में चिन्हित किए गए 116 माफियाओं में से 40 माफिया की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।इन अपराधियों में सिटी जोन क्षेत्र में कैलाभट्टा निवासी आरिफ,विजयनगर रघुनाथ पुर निवासी गौरव राणा,गांव रजापुर कविनगर निवासी मनीष उर्फ मंगल शामिल है। ट्रांस हिंडन जोन में डीएलएफ कॉलोनी साहिबाबाद निवासी शहनवाज,विवेक विहार शाहदरा निवासी किशनलाल भूटानी है। ग्रामीण जोन क्षेत्र में भोजपुर के कलछीना निवासी शाहबुल उर्फ पिंटू,निठौरा लोनी निवासी अनिल उर्फ यतेंद्र उर्फ पैंदा,सीकरी कला मोदीनगर निवासी सप्पू गुर्जर,कुन्हैड़ा निवासी कृष्णपाल यादव, जमालपुरा लोनी निवासी नदीम,आदर्शनगर मोदीनगर का जाहिद उर्फ मोटा, बेहटा हाजीपुर लोनी बॉर्डर निवासी संजय,गांव त्योड़ी भोजपुर निवासी कल्लन उर्फ हसमत शामिल है।

भू-माफिया पर नजर:
सिटी जोन क्षेत्र में गौतमबुद्धनगर के गांव पतवाड़ी निवासी जितेंद्र,कृष्णानगर सिहानी गेट निवासी अजित,बुलंदशहर के तिल की मंढैया निवासी वीर कपूर,कविनगर निवासी लोन माफिया लक्ष्य तंवर,रघुनाथ पुरी विजयनगर निवासी प्रदीप राणा, सफदरगंज एन्क्लेव नई दिल्ली निवासी अरूण कुमार और इसका बेटा गोल्डी,राजनगर एक्सटेंशन निवासी नीरज गोस्वामी, गौतम बुद्धनगर की पंचशील कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार,नंदग्राम निवासी पूर्व पार्षद ओम सिंह त्यागी,गांव रईसपुर मधुबन बापूधाम निवासी जितेंद्र चौधरी शामिल हैं। वहीं, ट्रांस हिंडन जोन में रामप्रस्थ कॉलोनी लिंक रोड निवासी रेड एप्पल बिल्डर्स प्रतीक जैन,अक्षय जैन,विजयंत जैन एवं दक्षिणपुरी दिल्ली निवासी चंद्रपाल पार्चा, रामप्रस्था कॉलोनी निवासी धनपाल सिंह।

ग्रामीण जोन क्षेत्र में कंचन पार्क लोनी निवासी शंकर,सादुल्लापुर लोनी निवासी अमरपाल,गांव पावी सादकपुर निवासी माफिया महबूब अली, बेगमाबाद मोदीनगर निवासी ईशू उर्फ अंकुर,डासना निवासी आदिल उर्फ जुबी, रोरी मोदीनगर निवासी कालीचरण, डासना निवासी उस्मान चौधरी,रेल विहार कॉलोनी लोनी निवासी यशपाल शामिल है। पुलिस ने शराब तस्करी करने और पशु वध की घटनाओं में शामिल तीन माफिया को भी हिस्ट्रीशीटर बनाने के लिए चिन्हित किया है। सिटी जोन क्षेत्र के न्यू कोटगांव निवासी शराब माफिया जितेंंद्र उर्फ पूरन सिंह।ग्रामीण जोन में भूपेंद्रपुरी मोदीनगर निवासी नरेश शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण जोन में गांव नाहल मसूरी निवासी गो तस्कर फिरोज उर्फ मच्छड़ की भी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।