वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में हुई 126 गर्भवती महिलाओं की जांच

-धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

गाजियाबाद। वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर माह की तरह 9 जुलाई यानि शनिवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने किया। पार्षद का फूलों का गुलदस्तां देकर प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा ने स्वागत किया। लगभग 126 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें हैरिस प्रेगनेंसी औरतों को चिन्हित किया गया। उनके सारी जाँचे करवाई गई एवं गर्भवती महिलाओं को केले और फू्रटी का वितरण भी किया गया। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के बैंक खाता खुलवाए गए। जिससे उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा मिलने वाली 5 हजार रुपये की सम्मान राशि आसानी से मिल सकें। इसके साथ सब का रजिस्ट्रेशन कराया गया। ऑनलाइन एवं फीडबैक सेशन कराया गया। बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाया गया। फैमिली प्लानिंग का भी एक बूथ बना हुआ था और हर महिला की शारीरिक रूप से भी जांच की गई।

प्रबंधक रितु वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दी गयी। जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे। ताकि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सके और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर विराम सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के संचलान में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल का बहुत बड़ा योगदान है। उनके सहयोग के चलते ही क्षेत्र के लोगों को हर योजना का लाभ आसानी से मिल पा रहा है। डॉ रितु वर्मा ने बताया प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चल जाने से उसे आसानी से दूर किया जा सकता है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, श्यामवीर भदोरिया, शिव शंकर उपाध्याय, मोहित, पवित्रा, कुसुम राय, प्रेमलता, सर्वेश यादव, गौरी, रश्मि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।