एक्सप्रेस ग्रीन टॉवर कौशाम्बी में आयोजित मेडिकल चेकअप कैंप में 142 लोगों ने कराई जांच

गाजियाबाद। एक्सप्रेस ग्रीन टॉवर कौशाम्बी में रविवार को गाजियाबाद का पहला मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रबंधक रितु वर्मा और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले में डॉक्टर पीएस गुप्ता यूरोलॉजी, डॉ मेघा अग्रवाल एनालॉजी, नरेंद्र सारस्वत डेंटिस्ट, डॉक्टर चंदन गोपाल होम्योपैथी द्वारा संयुक्त रूप से फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। 142 लोगों ने कैंप का लाभ प्राप्त किया। कैंप के आयोजक एक्सप्रेस ग्रीन टावर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहयोगी, वार्ड 72 के पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा इस तरह के कैंप भविष्य में भी आयोजित होने चाहिए। जिससे क्षेत्र के लोगों का अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए कहीं दूर ना जाना पड़े। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में प्रतिदिन लोगों की जांच की जा रही है। भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की जरुरत है।
स्वस्थ शरीर के लिए समय-समय पर जांच जरुरी है। जिस तरह से हम अपनी गाडिय़ों की समय पर सर्विस कराना नहीं भूलते है, उसी तरह अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराते रहें। इस दौरान श्यामवीर भदोरिया, अमित नैनवाल, राकेश भाटी, अशोक गौतम, परवीन महेश्वरी, राकेश बनिया तलवार, मोहित, सर्वेश, पवित्रा, गौरी, ज्योति सहित क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।