निशुल्क चिक्तिसा शिविर में 150 मरीजों ने करार्ई जांच

गाजियाबाद। पीएसी 47वीं बटालियन गोविंदपुरम में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी द्वारा निशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार सिंह पीएससी 47 बटालियन ने की। शिविर में 150 से अधिक मरीजों को नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमर लाल एवं जनरल फिजीशियन डॉ लवेश द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में पीएसी के जवानों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं हृदय की जांच भी की गई। जांच के दौरान जवान उच्च रक्तचाप और शुगर की समस्या से ग्रसित मिले। जबकि कुछ जवानों में हृदय संबंधित समस्याएं भी थी। डॉ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए बटालियन कैंपस में शिविर लगाना बहुत सुविधाजनक रहता है और इसमें सरलता से लोग भाग ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी की पकड़ पहले हो जाने पर सही समय पर लोगों का इलाज हो सकेगा। उन्होंने बताया हॉस्पिटल से पीएसी 47वीं बटालियन गोविंदपुरम का अनुबंध है और किसी भी जवान को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की यदि कोई आवश्यकता पड़ती है तो वह सीजीएचएस की निर्धारित सरकारी दरों पर उपचार करा सकता है।