बूस्टर डोज के लिए 18 प्लस उम्र के लोगों में दिखा उत्साह

-यशोदा कौंशाबी में 200 लोगों को लगा बूस्टर

गाजियाबाद। जनपद में 18 प्लस के लोगों को बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में 18 वर्ष से अधिक के लोगों ने बूस्टर डोज लगवाने के बाद राहत की सांस ली। सतर्कता डोज के प्रारंभ होने के साथ ही लोगों ने इसे जल्द से जल्द लगवाने में काफी दिखाई रुचि और रविवार के दिन भी टीका लगवाने पहुंचे लोग। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाने के लिए बूस्टर डोज लगाई जा रही है। पहले दिन अस्पतालों में लोगों की लंबी लाइन रही और वैक्सीन लगवाने के लिए बाद लोगों सेल्फी लेकर इसे अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर किया। बूस्टर डोज उसी कंपनी की लगाई जा रही है। जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है।

जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं। वह ही इस तीसरी वैक्सीन के लिए पात्र हैं। 20 लोगों को ये टीके लगाए गए। कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी है कि लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाए। वैक्सीन संक्रमण की गंभीरता को बहुत हद तक कम करती है। हमने दूसरी लहर और तीसरी लहर में भी देखा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी उन्हें हल्का संक्रमण हुआ। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए लोगों को वैक्सीन लेने से पहले किसी भी प्रकार का डर नहीं है।