हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर शिकंजा, थाने बुलाकर सत्यापन

गाजियाबाद। जनपद में लगातार हो रही अपराधिक वारदात एवं फरार चल रहे बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को थानों में बुलाकर सत्यापन करना शुरू कर दिया है।
रविवार को कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी के आदेश पर थानों में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को बुलाकर उनका सत्यापन किया गया। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि रविवार को देहात क्षेत्र के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को बुलाया गया। थाना मसूरी, मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर, निवाड़ी के अलावा लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के सभी थानों में अभियान चलाया गया। हिस्ट्रीशीटरों को थानों पर बुलाकर उनका सत्यापन किया गया। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से थाना प्रभारी ने पूछताछ करते हुए उनके रहने और काम करने आदि के संबंध में जानकारी करने के बाद सूचनाएं नोट की।

एसपी देहात ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के थानों पर डोजियर भी भरे गए। उन्हें अपराध न करने की पुलिस ने सख्त हिदायत भी दी गई।उन्होंने बताया कि जिन थानों में जो हिस्ट्रीशीटर नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ पुलिस अब गुंडा एक्ट एवं जिला बदर आदि वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। हिस्ट्रीशीटर और फरार बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है।