संभव कार्यक्रम में सड़क निर्माण, पानी समस्या समेत 19 शिकायत दर्ज

गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम के दौरान सड़कों के निर्माण कराने से लेकर पानी की समस्या आदि कुल 19 शिकायतें दर्ज की गई। इससे पहले पूर्व की आई शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव ने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार ङ्क्षसंह, जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों की शिकायतें सुनीं।

अपर नगर आयुक्त अरूण यादव ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान 19 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें सबसे अधिक निर्माण विभाग की 10 शिकायते सड़कों का निर्माण एवं अन्य समस्याए थीं। उन्होंने चीफ इंजीनियर एनके चौधरी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इनके अलावा अन्य विभाग की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। संभव कार्यक्रम में आने वाली अन्य समस्याओं पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए।