तीन लाख की शराब समेत 20 गिरफ्तार, 8 वाहन सीज

-अवैध शराब के खिलाफ दिल्ली बोर्डर और रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के साथ बाहरी राज्यों की शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली और हरियाणा शराब की सस्ते दामों में तस्करी कर उसे दुसरे राज्य में ले जाकर मंहगे दामों में बेचने की फिराक में थे। तस्कर भी अब शराब तस्करी के लिए हाईवे के साथ-साथ टे्रन का भी सहारा ले रहे है। मगर आबकारी विभाग की टीम सक्रियता के चलते तस्कर अपने काम को अंजाम देने में नाकाम साबित हो रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली शराब की नीति के खिलाफ मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, संजीव कुमार तिवारी, संजीव सिंह, राजकमल सिंह, कीर्ति सिंह एवं अन्य आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात तक वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान खोड़ा क्षेत्र से बालबोद्ध यादव पुत्र विष्णुदेव यादव निवासी नवादा सेक्टर-62 नोएडा को 48 बोतल मैजिक मोमेंट वोडका दिल्ली मार्का टीवीएस मोपेड, शिवकुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह को 24 बोतल बीयर दिल्ली मार्का, पारस पुत्र राम नाथ को पैशन प्रो बाइक पर परिवहन करते हुए 40 पौवे मैजिक मोमेंट वोडका दिल्ली मार्का बरामद किया गया।

लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दिल्ली बागपत रोड पर लोनी बस अड्डे के पास रोड चेकिंग के दौरान आकाश धवन पुत्र दुर्गेश कुमार निवासी चंदू पार्क कृष्णा नगर दिल्ली व राहुल पुत्र श्री गोपाल निवासी जगतपुरी दिल्ली को टीवीएस एनटॉरक स्कूटी पर रॉयल स्टैग ब्रांड के 72 पौवों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी क्रम में तोताराम पुत्र महेश चंद्र व दीपक पुत्र रमेश चंद्र निवासी प्रेम विहार शिव विहार करावल नगर दिल्ली को हीरो पैशन प्रो बाइक पर रॉयल स्टैग ब्रांड के 48 पौवों, अब्दुल कलीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी शिव विहार करावल नगर दिल्ली को किंगफिशर ब्रांड की 12 बोतल बियर के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम व जीआरपी पुलिस द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान रवि कुमार पुत्र जयराम निवासी जलालपुर बाजार जिला छपरा बिहार के कब्जे से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 23 बोतल फॉर सेल हरियाणा, प्रत्यूष कुमार पुत्र राम पुनीत सिंह निवासी ग्राम पंच पायका जिला समस्तीपुर के कब्जे से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 17 बोतल तथा रोशन कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम तापन जिला समस्तीपुर के कब्जे से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 17 बोतल दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। राकेश मार्ग कट पर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कूटी पर परिवहन करते हुए 96 पौवे कमांडर रम के साथ नरेंद्र पुत्र त्रिलोक चंद्र एवं संजय पुत्र प्रभु नंदन को गिरफ्तार किया।

हीरोहोण्डा स्पेलेन्डर बाइक पर परिवहन करते हुए 8 बोतल इंपीरियल ब्लू के साथ धर्मेंद्र कश्यप पुत्र ओम प्रकाश के साथ गिरफ्तार किया गया। बजाज प्लेटिना बाइक पर परिवहन करते हुए एक पेटी ब्लेंडर प्राइड क्वाटर के साथ राहुल पुत्र रामवीर व अजीत पुत्र चंद्रपाल लोनी , हीरो होंडा पैशन बाइक पर परिवहन करते हुए एक पेटी ओसी ब्लू बॉटल के साथ दो सचिन पुत्र रोहतास, विक्रांत पुत्र अनिल कुमार निवासी बेहटा हाजीपुर को गिरफ्तार किया। सूर्य नगर में चेकिंग के दौरान राजू पुत्र इस्लाम एवं हरदेश पुत्र रामदीन को 57 पव्वे रसीला संतरा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कुल 20 लोगों को दिल्ली एवं हरियाणा की अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों से बरामद 8 वाहन को सीज कर दिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद की सीमा दिल्ली से सटी हुई है। जिससे शराब तस्करी की आशंका बनी रहती हैं इसलिए इस तरफ लगातार चौकसी बरती जा रही है। किसी भी दशा में तस्करी न हो इसके लिए हाईवे, चेक पोस्ट के साथ शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों में जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग की जा रही है। अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।