डिजिटल हेल्थ से जोडऩे, 40 आशाओं को मिला स्मार्टफोन

-स्मार्ट फोन से आशाओं को कार्य में मिलेगी सहूलियत: मेयर

गाजियाबाद। प्रदेश की समस्त आशाओं को डिजिटल हेल्थ से जोडऩे के लिये मोबाइल फोन वितरण किये जाने की योजना के अन्तर्गत जनपद में आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम मोबाइल फोन पर आधारित एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित किये जा रहे है। शुक्रवार को आशाओं के उत्साहवर्धन के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय संजयनगर में मुख्य अतिथि मेयर आशा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने 40 आशाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया। मेयर ने आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से अब आप सभी को अपना कार्य करने में आसानी होगी। उन्होंने कोरोना काल में आशाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आशाओं ने जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है। कोरोना महामारी के दौरान डोर-टू-डोर जाकर बीमार लोगों का टीकाकरण कराने के साथ ही दवाइयों के किट एवं खाद्यान्न को घर-घर बांटा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाने में आप सभी का अहम योगदान रहता है। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि कुपोषण किसी भी देश एवं प्रदेश की सबसे अधिक ज्वलंत समस्या है। जब तक कुपोषण से निजात नहीं मिलेगा, मजबूत तौर पर विकसित देश नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि आशा बहनें ग्रामस्तर तक जाकर कार्य करती हैं, इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। चाहे वह लड़ाई कोरोना के प्रति हो या कुपोषण की आपने हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन सेन्टर तक लेकर आना, कुपोषित बच्चों का चिन्हींकरण करना, टीकाकरण कराना, गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान पूरी व्यवस्था कराना, कुपोषण के दौरान किस को क्या दवा दी जानी है इसकी सही जानकारी रखना सबसे अहम बात है तथा आशा बहनों ने बिना किसी भेदभाव के सभी को एकसमान लाभ पहुॅचा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आपके कार्यों में आसानी एवं सहूलियत के लिए आप सभी को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया गया है। लखनऊ में आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित कार्यक्रम का जनपद में सजीव प्रसारण किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी, सीएमएस संजय नगर संजय तेवतिया आदि उपस्थित रहें।