चोकर की बोरियों में मिली 40 लाख की शराब, हरियाणा व दिल्ली पुलिस को दिया चकमा

राजस्थान से शराब भरकर गुजरात में होनी थी सप्लाई, हरियाणा और दिल्ली पुलिस को चकमा तक दे डाला। दरसअल शराब माफिया ने पुलिस से बचने के लिए शराब की पेटियों के ऊपर चोकर की बोरियां डाली हुई थी। जहां भी उन्हें पुलिस रोकती तो चोकर देख छोड़ देती। शराब तस्करों को उक्त शराब की पेटियां गुजरात पहुंचानी थी। लेकिन ड्राइवर की बेवकूफी ने शराब माफिया को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगा दिया। 

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की हमजोली शराब तस्करों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने के लिए चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब तस्करों के होश उड़े हुए है। आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान शराब की पेटियों की भरे ट्रक को पकड़ा है। तस्कर भी इतने शातिर है कि वह ट्रक में पंजाब की शराब भरकर राजस्थान से लेकर गाजियाबाद की सीमा तक आ गए। लेकिन न तो हरियाणा और न ही दिल्ली पुलिस को इसकी भनक लगी। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि देर मुखबिर से सूचना मिली की राजस्थान से ट्रक भर कर शराब गाजियाबाद की सीमा से होते हुए गुजरात जाने वाली है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए खोड़ा थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी एवं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम ने नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र में लेबर चौक चौराहे पर सेक्टर-62 सर्विस रोड तथा आईटीआई खोड़ा कट के पास से अशोक लीलैंड ट्रक को बरामद कर लिया। मगर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। वहां पहुंचकर जब संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें काली तिरपाल से रस्सियों से बंधी हुई चोकर की बोरियां दिखाई दी।

जब उन बोरियों को हटाया गया तो उसमें 260 प्लास्टिक के कट्टों में 520 पेटी मैकडॉनल्स नंबर वन फॉर सेल इन पंजाब तथा 16 प्लास्टिक के कट्टों में 32 पेटी ऑल सीजन गोल्डन कलेक्शन रिजर्व व्हिस्की फॉर सेल इन पंजाब, कुल 552 पेटियां (6624 बोतल) प्रत्येक 750 एमएल बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। बरामद ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर से ट्रक के बारे में पता किया गया तो यह ट्रक जाला राम पुत्र धीमा राम निवासी 502 केदाराम सोसायटी नियर तलवंडी रोड अहमदाबाद के नाम रजिस्टर्ड पाया गया। बरामद माल एवं वाहन को जब्त कर वाहन मालिक एवं दो अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

शातिर शराब माफिया ने हरियाणा व दिल्ली पुलिस को दिया चकमा
शराब माफिया इतने शातिर है कि उन्होंने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को चकमा तक दे डाला। दरसअल शराब माफिया ने पुलिस से बचने के लिए शराब की पेटियों के ऊपर चोकर की बोरियां डाली हुई थी। जहां भी उन्हें पुलिस रोकती तो चोकर देख छोड़ देती। शराब तस्करों को उक्त शराब की पेटियां गुजरात पहुंचानी थी। लेकिन ड्राइवर की बेवकूफी ने शराब माफिया को करीब 40 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ट्रक चालक ईस्टन पेरिफल पर ट्रक लेकर चढ़ा और गलत दिशा में चल दिया। चलते-चलते गाजियाबाद की सीमा में आया।

जैसे इसकी खबर आबकारी विभाग और खोड़ा पुलिस की एसओजी टीम को लगी तो ट्रक के पीछे लग गई। ट्रक चालक ने गाड़ी को नेशनल हाईवे एनएच-24 दिल्ली की ओर दौड़ा दिया। जैसे ही वह यूपी गेट के पास पहुंचा टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। अगर ड्राईवर ने बेवकूफी न दिखाई होती तो आबकारी विभाग एवं खोड़ा पुलिस को इतनी बड़ी शराब की खेप बरामद नही होती और शराब गुजरात पहुंचाती। लेकिन संयुक्त कार्रवाई ने शराब माफियाओं के इरादों पर एक बार फिर से पानी फेरने का काम किया है।