निगम पार्षद मनोज गोयल और डीजीएम ने कैंसर प्रतिभागियों को दिए अवार्ड

वैशाली में कैंसर के मरीजों का मास्टर शेफ कार्यक्रम आयोजित

गाजियाबाद। मैक्स हॉस्पिटल वैशाली सेक्टर-1 में शनिवार को कैंसर से ठीक हुए मरीजों की मदद से मास्टर शेफ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निगम पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि ऐसे लोग जो कैंसर से जूझ रहे थे और जिनका उपचार मैक्स हॉस्पिटल वैशाली द्वारा किया गया, आज उन लोगों के द्वारा तरह-तरह के खाने के व्यंजन बनाए गए। यह एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा जो मैक्स अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी को मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से अवार्ड भी दिया गया। मनोज गोयल ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए कहा कैंसर नाम सुनते ही लोगों में खौफ बन जाता है। शरीर के विभिन्न हिस्सों में कैंसर हो सकता है।

कई बार यह जानलेवा हो जाता है। अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है। सही समय पर जांच व उपचार नहीं होने के कारण यह लाइलाज हो जाता है। अगर हम जागरूक हैं तो कैंसर से जंग जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई ऐसे उदाहरण है जो आज सामान्य जीवन जी रहे हैं। कैंसर शरीर में किसी भी स्थान पर हो सकता है। पर कुछ प्रकार के कैंसर के केस अधिक आते हैं। इस मौके पर वार्ड नम्बर-72 के पार्षद मनोज गोयल, डीजीएम ऑपरेशन मैक्स नीरू कॉल, डॉ अनुराधा, अवधेश कटिहार, प्रितपाल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।