कोरोना के 63 नए मरीज, संक्रमण दर 1.45 प्रतिशत

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी कायम है। जिलेभर में शुक्रवार को कोरोना के 63 नए मरीज सामने आए हैं। साढ़े 3 हजार से ज्यादा नागरिकों की जांच रिपोर्ट सामने आने पर यह जानकारी मिली है। मतदान दिवस पर जिस प्रकार कोरोना प्रोटोकॉल का मखौल उड़ाया गया, उससे यह आशंका है कि अगले कुछ दिनों में केस एकाएक बढ़ सकते हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भवतोष शंखधर का कहना है कि यदि केस बढ़ते हैं तो जांच का दायरा भी बढ़ा दिया जाएगा।

पिछले 24 घंटे में 3,578 नागरिकों की जांच रिपोर्ट आने पर कोरोना के 63 नए मरीजों की पुष्टि भी हुई है। इसके अलावा 98 संक्रमितों ने बीमारी को मात भी दी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.45 प्रतिशत दर्ज की गई है। फरवरी में अब तक 77,121 नागरिकों की जांच के सापेक्ष मिले 1,195 संक्रमितों के आधार पर संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत है। गाजियाबाद में कोरोना के सक्रिय केस अब 524 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मार्च 2020 से लेकर अब तक जिलेभर में 25.56 लाख नागरिकों की जांच की गई है।

इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कुल 84,161 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 82,787 स्वस्थ हो चुके हैं। 473 संक्रमितों की मौत हो गई। 20 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने गाजियाबाद में खूब कोहराम मचाया था। दूसरी लहर में आॅक्सीजन और जरूरी दवाओं का टोटा भी हो गया था। इसके चलते मरीजों और तिमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।