दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के चक्कर में 8 लोग पहुंचे जेल, 5 वाहन सीज

गाजियाबाद। दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब के खिलाफ चल रही आबकारी विभाग की जंग पर आखिकरकार विराम लग गया। क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का अंत 31 अगस्त को हो गया। सस्ते के चक्कर में दिल्ली की सस्ती शराब लेकर आ रहे सैकड़ो लोग लाखों का नुकसान उठाकर आज जेल की हवा खाने को मजबूर है। जनपद में बाहरी शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने जिस तरह से दिल्ली बोर्डर पर मुस्तैद रहकर कार्रवाई की है। वह बेहद ही सराहनीय है। जैसे ही लोग दिल्ली की शराब लेकर लेकर गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, उन्हें आबकारी विभाग टीम पकड़कर सलाखों के पीछे भेज रही थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए पूर्व में भी आबकारी विभाग ने चेतावनी भी दी कि मुफ्तखोरी छोड़ दें नही तो इसका अंजाम बुरा होगा। आबकारी विभाग की कार्रवाई में पकड़े गए अधिकतर लोग शौकीन है, जो इस स्कीम पूरा फायदा लेने की सोच रहे थे और कुछ लोग तस्करी के लिए दिल्ली की शराब लेकर आ रहे थे। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने 8 लोगों को दिल्ली की शराब के साथ गिरफ्तार किया है और 5 वाहनों को सीज की कार्रवाई की है।

आबकारी आयुक्त, उप्र के आदेश के क्रम में डीएम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनीराज जी. के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी, परिवहन के खिलाफ प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली शराब की नीति के खिलाफ मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश कुमार त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई। लोनी बस अड्डे के पास रोड चेकिंग के दौरान मोहित पुत्र हरी दास, पंकज पुत्र वीरपाल सिंह निवासी माता वाली गली जोहरीपुर दिल्ली को बजाज पल्सर बाइक पर परिवहन करते हुए 48 हाफ मैकडॉवेल नंबर वन, वीरेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी अंबेडकर कॉलोनी बेहटा हाजीपुर को हौंडा शाइन बाइक पर इंपीरियल ब्लू की 12 बोतल का परिवहन, दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जावेद पुत्र सलीम को 40 क्वार्टर मैजिक मोमेंट का परिवहन करते हुए यामाहा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में संदीप पुत्र राम दावर एवं राजन पुत्र दिनेश कुमार को हीरो मेस्ट्रो स्कूटी पर 24 केन बियर का परिवहन, शशि चंद्र पुत्र राजवंशी एवं सुशील कुमार पुत्र अशर्फी को हीरो स्प्लेंडर बाइक पर 96 पौवा के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भगा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सस्ती और फ्री स्कीम के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब तस्करी बढ़ गई थी। जिस पर अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे दिल्ली बोर्डर की सीमा पर चौकसी बरत रही है। किसी भी दशा में तस्करी न हो इसके लिए हाईवे, चेक पोस्ट के साथ शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापस ले लिया है। एक सितंबर से राजधानी में पुरानी नीति को लागू कर दिया गया है। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब के दामों में काफी कमी आई थी। इसके अलावा मुफ्त की शराब का ऑफर भी चल पड़ा था।