87 विकास कार्यो से बदलेगी निकाय क्षेत्रों की सूरत: जिलाधिकारी

-कार्यों का भौतिक सत्यपान करने के बाद ही भुगतान की होगी स्वीकृति

गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं निर्मित होने वाली योजनाओं के पूरा होने के बाद सूरत में बदलाव आएगा। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, मोदीनगर एसडीएम आदित्य प्रजापति, अपर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना, शालिनी गुप्ता आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि विकास कार्यों एवं निर्माण संबंधी कार्यों के प्रति गंभीर होकर उन्हें जल्द पूरा कराए। जिलाधिकारी ने जिले की सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कराए जाने वाले 87 विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवस्थापना एवं 14वें वित्त आयोग के फंड से कराए जाने वाले विकास कार्यों के पूरा होने के बाद ही भुगतान की अनुमति दी जाएगी। विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। अगर इसमें कोई कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अवस्थापना विकास निधि एवं 14वें वित्त आयोग के फंड से संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का भौतिक सत्यपान करने के बाद ही भुगतान की स्वीकृति की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराए जाए। डीएम ने एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत में 87 निर्माण कार्य एवं विकास कार्य संपन्न कराने के लिए इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इनमें निवाड़ी नगर पंचायत-12 कार्य, पतला-2, डासना-26, फरीदनगर-18, नगर पालिका परिषद लोनी-3, खोड़ा-26 विकास कार्य पूरे कराए जाने हैं। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इसलिए कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटाइजेशन, फॉगिंग निरंतर कराई जाए। स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति भी निकाय क्षेत्रों में कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।