निपुण भारत का लक्ष्य शत-प्रतिशत करें पूरा: सीडीओ

-निपुण भारत लक्ष्य को लेकर सीडीओ ने की बैठक

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा में सीडीओ ने निपुण भारत लक्ष्य के संबंध में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वयं विद्यालय में एकेडमिक भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें सभी बच्चों को निपुण भारत के लक्ष्य से जल्द से जल्द अच्छादित किया जा सके। डीबीटी के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में नामांकित 95722 बच्चों में से 73221 बच्चों का डीबीटी का कार्य पूर्ण कराते हुए पीएफएमएस पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि शेष रह गए बच्चों का आधार नामांकन पूर्ण कराते हुए जल्द से जल्द डीबीटी कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बीएसए ने बताया कि जनपद में कार्यरत समस्त शिक्षकों का मानव संपदा पर डाटा शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका है। यू डाइस प्लस का कार्य भी सभी विद्यालयों का शत प्रतिशत पूर्ण कराया जा चुका है। एक विद्यालय यू डाइस प्लस पर डाटा उपलब्ध नहीं है जिसके संबंध में निर्देश दिए गए कि उक्त स्कूल को बंद दिखाते हुए डाटा शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। विद्यालयों के निरीक्षण के संबंध में सीडीओ द्वारा समस्त डीटीएफ मेंबरों को निर्देश दिए गए कि सभी अपने निरीक्षण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त एआरपी एवं एसआरजी के कार्यों की समीक्षा करने एवं जनपद के सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक भ्रमण करते हुए सपोर्टिव सुपरविजन प्रदान करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।