पिंक ट्रैक्टर पर सवार एडीएम ने किया मतदाता के प्रति जागरूक, बताया हर एक वोट कीमती

-मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट जरूरी: ऋतु सुहास
-पिंक ट्रैक्टर रैली में स्कूली छात्रा एवं ग्रामीण महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प

गाजियाबाद। मजबूत लोकतंत्र के लिये हर मतदाता का वोट जरूरी है। इसलिये हर मतदाता को वोट देना जरूरी है। चुनाव में हर मतदाता का वोट अमूल्य है। इस थीम और मतदान जागरूकता के लिये जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का अनूठा कार्यक्रम किया गया। विशेष मतदाता जागरूकता रैली में पिंक ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई। हाथों में तख्ती लिए स्कूली बच्चों एवं महिलाओं ने मतदान को लेकर जागरूक किया। गुरूवार को एडीएम (प्रशासन) एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास द्वारा मोदीनगर में एक विशेष मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गोविन्दपुरी स्थित कम्यूनिटी सेंटर से एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास एवं एसडीएम मोदीनगर शुभागीं शुक्ला द्वारा पिंक ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गर्ई। जागरूकता अभियान में दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी कॉलिज एवं आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं का रैली में रहा विशेष योगदान। पिंक मतदाता ट्रेक्टर रैली कम्यूनिटी सेंटर से रवाना होकर सभी गांव में पहुंची। स्वैच्छिक संस्था निष्काम, एहसास और टीम पंखुङी ने भी प्रशासन की इस मुहिम को अपना सहयोग दिया। ग्रामीण महिलाओं, स्कूली छात्राओं और टीम पंखुङी नें नुक्कड़ नाटक और मतदाता जागरूकता संदेश के साथ आम जनता मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

एडीएम (प्रशासन) एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी ऋतु सुहास ने कहा दुनिया बदल चुकी है, हमें भी अपनी सोच बदलनी होगी। अमूमन लोग सोचते हैं कि एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है, एक एक वोट अमूल्य है, इसलिए सभी को चाहिए कि जिनका वोट नहीं बनवाया है वह अपना वोट बनवाकर अच्छे प्रत्याशी का चयन करें जोकि सर्व समाज का विकास करे। संकल्प लें की मतदान करने के बाद ही कोई दूसरा काम करेंगे। मजबूत लोकतंत्र के लिए बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करें। एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने कहा जितने अधिक मतदाता वोट करेंगे प्रजातंत्र उतना ही मजबूत होगा। लोकतंत्र की मजबूती के महत्व को समझिए। अपनी स्वेच्छा से जिसको चाहे वोट करें पर मतदान जरुर करें। चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है। सभी मतदाता इसको मिलकर मनाएं। पढ़े-लिखे और समझदार मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि जो लोग मतदान करने में आलस्य करते हैं उनको भी मतदान का महत्व समझाकर वोट कराने के लिए लेकर जाएं। मतदान के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग जरुर करें और शारीरिक दूरी का भी पालन करें। जिला प्रशासन की इस विशेष मुहिम को सफल बनानें में तहसील प्रशासन मोदीनगर, दयावती पब्लिक स्कूल, गिन्नी देवी कॉलिज व आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल एवं टीचर्स के साथ सामाजिक संस्था निष्काम, एहसास एवं टीम पंखुङी के मुख्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान दिया।