वायु प्रदूषण रोकथाम: धूल मुक्त सड़कों का म्युनिसिपल कमिश्नर ने लिया जायजा

गाजियाबाद। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा रात्रि में सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य मलिक ने सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का रात्रि में जायजा लिया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने मौके पर मशीनों से सड़कों की धूल साफ करने और पानी का छिड़काव लगातार किए जाने के निर्देश दिए। म्युनिसिपल कमिश्नर खुद ही इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने मुख्य मार्गों पर रात्रि भ्रमण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि पुराना रोडवेज बस अड्डे से लेकर हापुड़ चुंगी, संतोष मेडिकल अस्पताल से लेकर चौधरी मोड़, जीटी रोड से लेकर ठाकुरद्वारा सड़क तक और अन्य मार्गों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीन द्वारा पानी के छिड़काव का कार्य कराया गया। शहर के मुख्य मार्गों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीन के जरिए वायु प्रदूषण को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने निगम के अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में सड़कों से उठाई जा रही धूल और डिवाइडरों के पास जमा धूल आदि को उठाकर सफाई कराई गई। इसके साथ ही नगर आयुक्त शहर के मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी लगातार चेक कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकांश मार्ग पर लाइट जलती मिली। महापौर सुनीता दयाल एवं म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक के प्रयास से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए विशेष अभियान रात में चलाया जा रहा है। ताकि सड़कों पर धूल न उड़े।