अस्पताल में मरीजों को दवा देने के साथ-साथ उसके साथ करें अच्छा व्यवहार: सेल्वा कुमारी जे

-अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए फील्ड में जाने के दिए निर्देश
-नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए चलाए विशेष अभियान

गाजियाबाद। अस्पताल में पहुंचने वाले हर मरीज का हर हाल में जरूरी इलाज हो। डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं, निगरानी गतिविधियां बढ़ाई जाए और सभी नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, लार्वा रोधी छिड़काव के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। यह बातें सोमवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डेंगू पर नियंत्रण के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए फील्ड में जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाएं।

सभी नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि डेंगू से प्रभावित मरीजों के लिए मिशन मोड में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को हर हाल में जरूरी उपचार प्राप्त हो। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज की गहनता से जांच कराई जाए और समय रहते ही उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें दवा का भी प्रबंध कराया जाए। इन दिनों में लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने वाली बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किए जाने के भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए हर इलाके में साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाए ताकि इन दिनों होने वाली बीमारियों से लोग बच सकें।

सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिए मुहैया कराई गई सभी सुविधाओं का लाभ प्रत्येक मरीज को दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, यदि बीमार व्यक्ति को दवा के साथ-साथ उसके साथ अच्छा व्यवहार हो तो वह मरीज जल्द से स्वस्थ होता है। इन दिनों बुखार के मरीजों में एकाएक इजाफा होने के बाद जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। बैठक के अंत में प्रभारी जिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का अधिकारियों के माध्यम से अक्षरश: से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

मरीजों की हर सुविधा रखें विशेष ध्यान
बैठक से पूर्व मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा डेंगू एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त सर्वप्रथम जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर पहुंची एवं इसके उपरांत जिला एमएमजी चिकित्सालय पहुंची। जहां उन्होंने अस्पताल का सघनता से निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने अस्पतालों में साफ-सफाई से लेकर अन्य कई सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में संबंधित चिकित्सकों को अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मरीजों का सही समय पर उचित उपचार और उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सा संबंधी हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ चिकित्सकों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी विशेष निर्देश दिए। खास तौर पर हर इलाके में डेंगू के लार्वा को नष्ट किए जाने के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव और लोगों को लगातार इसके प्रति जागरूक किए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसीएम साल्वी अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, डीएसओ डॉ आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ जीके मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत उपस्थित रहे।