सुनील शर्मा को एक ओर झटका, BJP से टिकट की दावेदार सपना बंसल ने साहिबाबाद विधानसभा से भरा पर्चा, वैश्य वोट में लगेगी सेंध

-नामांकन के सातवें दिन मंजू शिवाच, रंजीता धामा, सपना बंसल, सच्चिदानंद शर्मा ने किया नामांकन

गाजियाबाद। नामांकन के सातवें दिन गुरूवार को गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार कृष्ण कुमार शुक्ला, मोदीनगर से BJP प्रत्याशी मंजू शिवाच और साहिबाबाद विधानसभा सीट से डॉ. सपना बंसल ने निर्दलीय एवं लोनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चेयरमैन रंजीता धामा ने नामांकन दाखिल किया। महेश त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। साहिबाबाद सीट से गुरुवार को शिक्षाविद् सपना बंसल ने नामांकन दाखिल कर दिया। वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरी हैं। BJP से टिकट न मिलने पर डॉ. बंसल को यह कदम उठाना पड़ा है। अग्रवाल एवं वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनके चुनाव मैदान में उतरने से BJP प्रत्याशी की मुश्किलें बढऩा तय हैं। साहिबाबाद सीट पर अग्रवाल एवं वैश्य समाज काफी मजबूत स्थिति में है। इस सीट पर उनके साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोट बताए जाते हैं। डॉ. सपना बंसल के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। वैश्य जागरूक मंच ट्रांस हिंडन की बैठक में पिछले दिनों डॉ. बंसल को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का कहना है कि साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज एवं वैश्य समाज के लोग रहते हैं, मगर आज तक समाज की किसी महिला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है। इससे समाज में रोष व्याप्त है। डॉ. सपना बंसल को टिकट देने के लिए वैश्य अग्रवाल परिवार, आर्य समाज इंदिरापुरम ने भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी लिखा था, मगर इस पर गौर नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की अनदेखी करना इस विधान सभा में भाजपा को भारी पड़ेगा। प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गतवर्ष 19 दिसंबर को गाजियाबाद में विराट वैश्य अग्रवाल महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें डॉ. सपना के समर्थन में साहिबाबाद विस क्षेत्र से सबसे अधिक लोग पहुंचे थे। कोरोना काल के दौरान जब BJP के मंत्री और विधायक अपने घरों में कैद थे और लोग उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे थेए तब डॉ. बंसल और वैश्य समाज रात-दिन मानवता की सेवा में जुटा था। विधायक मंजू शिवाज को मोदीनगर विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से टिकट दिया गया है। मंजू शिवाच ने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की। मंजू शिवाच के साथ प्रस्तावक के रूप में राजेश त्यागी कलक्ट्रेट पहुंचे और पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा लोनी विधानसभा सीट पर चुनाव लडऩे के लिए चेयरमैन रंजीता धामा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वे अपने प्रस्ताव विक्रांत धामा और राहुल के साथ कलक्टे्रट पहुंची और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा एआईएमआईएम पार्टी से मनमोहन झा गामा ने साहिबाबाद विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। उनके साथ प्रियंका गुप्ता प्रस्तावक के रूप में कलक्ट्रेट पहुंची। इसके अलावा गाजियाबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय के रूप में रजनीश ठाकुर, गाजियाबाद सीट से ही रानी देवश्री और लोनी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी दिलशाद और सुभाषवादी पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कुमार पाठक ने भी नामांकन किया।