दुकान बंद होते ही ठेके पास खड़ा होकर बेचते थे यूपी की शराब

शराब की दुकानों से अधिक मात्रा में शराब खरीदने वालों पर आबकारी विभाग की नजर
विशेष प्रवर्तन अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत पकड़े दो तस्कर

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सरगर्मी से बड़े माफिया से लेकर छोटे तस्करों की तलाश शुरु कर दी है। शराब के तस्करों के संबंधित ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब तस्करों की भी बैचेनी बढ़ी हुई है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बोर्डर पर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते क्षेत्र में संचालित शराब की दुकान से ही शराब की पेटी खरीदकर, उक्त शराब को लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद अपना अवैध कारोबार कर रहे थे।

गौरतलब हो कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने नई मुहिम की शुरुआत की है। जिसमें लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदने वाले लोगों पर भी निगरानी जा रही है। जो ग्राहक अधिक मात्रा में शराब खरीद रहा है। उसकी निगरानी के लिए आबकारी विभाग का मुखबिर तंत्र सक्रिय हो गया है। जो विभाग को यह जानकारी देगा कि दुकान से शराब लेकर जाने वाला व्यक्ति उस शराब का उपयोग किस जगह कर रहा है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े तस्कर पूर्व में दिल्ली एवं हरियाणा शराब की तस्करी करते थे। मगर बोर्डर पर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते वह लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदकर दुकान बंद होते महंगे दामों में बेचते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग एवं शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा मंगलवार सुबह प्रताप विहार संतोष मेडिकल कॉलेज वाली गली के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे हर्ष पान्डेय पुत्र ओमप्रकाश पान्डेय निवासी ग्राम- प्रसरा, पोस्ट-भरवारी जनपद-कौशांबी एवं शिव कुमार चौहान निवासी प्रताप विहार को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर 42 पव्वा (कुल 8.4 बल्क लीटर) मिस इंडिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिनके खिलाफ विजय नगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया।

पकड़े गए विजय नगर क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शाम को शराब की पेटी खरीद लेते थे। जिसके बाद दुकान बंद होने का इंतजार करते थे। दुकान बंद होते ही उक्त शराब को महंगे दामों में बेचते थे। उन्होंने बताया अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए जिले के सभी अनुज्ञापियों की मदद ली जा रही है। अनुज्ञापियों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि दुकान पर अधिक मात्रा में शराब खरीदने वाले ग्राहकों पर नजर रखें और उसकी सूचना आबकारी विभाग को दें। साथ ही जिले में मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। जिससे अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से रोक लगाया जा सकें।