विधानसभा चुनाव: हिण्डन में सुलग रही शराब की भट्टी ध्वस्त

600 किलोग्राम लहन नष्ट एवं 360 लीटर कच्ची शराब बरामद

गाजियाबाद। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अवैध शराब का गलत इस्तेमाल न हो, इसके लिए आबकारी विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है।
आबकारी विभाग ने मुखबिर तंत्र के जरिए अवैध शराब के धंधेबाजों की कमर तोडऩे में कोई कसर नही छोड़ रहा है। ऐसे में पुलिस धंधेबाजों की कमर तोडऩे में आबकारी से तीन कदम पीछे है। शराब माफियाओं को पकडऩे के लिए जितनी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। उतनी ही पुलिस की। लेकिन हिण्डन खादर क्षेत्र में जब भी आबकारी विभाग कार्रवाई करता है, उनके पहुंचने से पहले तस्कर गायब मिलते है। आबकारी विभाग के अभियान से अवैध शराब के तस्करों के बीच खलबली मच गई है। छापे की खबर मिलते ही अवैध धंधा करने वाले इधर-उधर भागन लगते है। बता दें कि हिण्डन खादर क्षेत्र में आमतौर पर अवैध देसी शराब बनाया जाता है। विभाग सूचना के आधार पर समय-समय पर छापे मारता रहता है। इस दौरान टीम ने अवैध शराब की कई भट्टियों को नष्ट भी किया। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने हिण्डन क्षेत्र में दबिश के दौरान सुलग रही शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए 600 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए एवं 360 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया रविवार सुबह आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक रमाशंकर सिंह, आशीष पाण्डेय, अरूण कुमार, त्रिवेणी सिंह मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, प्रशिक्षु ईसा गोयल और टीला मोड़ एवं लोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीती, रिस्तल, भूपखेड़ी, महमूदपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र एवं लोनी स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश कर गहन तलाशी की गई। दबिश के दौरान लगभग 600 किलोग्राम लहन एवं 360 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त करके उक्त लहन को मौके पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 3 अभियोग पंजीकृत किये गए।
उन्होंने बताया अवैध शराब बनाने के धंधे में माफिया यूरिया मिलाकर मदिरा तैयार करते है। जो सेहत के लिए बहुत ही घातक है। ऐसी शराब जहर जैसी होती है। उन्होंने शराब का अवैध कारोबार कर रहे लोगों से शराब का धंधे को छोड़कर अन्य कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण गैर कानूनी और उससे कई परिवार भी उजड़ता है। विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।