सपा का अपराधियों के साथ पुराना नाता: मनोज तिवारी

भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में सांसद मनोज तिवारी ने किया रोड शो

गाजियाबाद। मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में भोजपुरी गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की मांग की। दूसरी ओर अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा में पडऩे वाली शहरी कॉलोनी में तूफानी जनसंपर्क किया और डोर टू डोर वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी को भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ और लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। संजय नगर सेक्टर 23 स्थित रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में भोजपुरी गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग मौजूद रहे। अपने चिर परिचित अंदाज में भोजपुरी गीतों के माध्यम से मनोज तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी अपराधियों को बढ़ाते हैं, वह हर समाज के दुश्मन है और जब अपराधी और नेता मिल जाते हैं तो वह जीवन के लिए खतरा बन जाते हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों को टिकट दिया है जिसने मेरठ का दंगा कराया। कैराना में लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए। समाजवादी पार्टी ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जिनके घर पर पैसे पकड़े जा रहे हैं और फिर उनके पक्ष में प्रेस वार्ता करके उन्हें संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 साल में योगी सरकार में जो कार्य हुए हैं, वह सबके सामने है। विकास पुर इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना कार्य योगी की सरकार में हुआ है, वह कभी नहीं हुआ। मोदी और योगी मन से जो बातें बोलते हैं, उन सरकारी योजना का लाभ पूर्वांचल तक पहुंच रहा है।

बीच-बीच में भोजपुरी गीतों से विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने मुरादनगर से भाजपा उम्मीदवार अजीत पाल त्यागी को एक बार फिर से विधायक बनाने के लिए वोट करने की अपील की। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गुंडागर्दी बढ़ाने का काम किया, जबकि योगी सरकार ने गुंडों को जेल में डालने का काम किया। विकास के मामले में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि योगी के नेतृत्व में आगे भी विकास को गति दी जाएगी।

जनसभा में मुरादनगर विधानसभा प्रभारी गोविंद चौधरी, अमर दत्त शर्मा, विनीत शर्मा, अमित रंजन,डीएन सिंह, ओम प्रकाश शाह, कपिल वशिष्ठ, पप्पू नागर, धीरज शर्मा, पंडित उग्र नाथ वत्स, शांतिनाथ शास्त्री, गोपाल अग्रवाल, राहुल चौधरी, प्रदीप चौधरी, पूजा सिंह, संजीव चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। जनसभा के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सी ब्लॉक में पैदल रोड शो किया और डोर टू डोर लोगों से भाजपा को वोट की अपील की। रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्हें भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी की जीत का भरोसा दिलाया।