नीलामी : जीडीए ने 1 दिन में कमाए 40 करोड़

गाजियाबाद। जीडीए द्वारा शुक्रवार को खुली बोली के तहत नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान 80 भवन एवं भूखंडों को 40 करोड़ रुपए से अधिक में बेचा गया। हिंदी भवन लोहिया नगर में यह कार्यक्रम किया गया। देर रात करीब 9 बजे तक नीलामी प्रक्रिया चली। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के निर्देश पर नीलामी में 422 भवन, भूखंड, दुकान, शैक्षिणक भूखंडों के अतिरिक्त पेट्रोल पंप और 6 सामुदायिक केंद्रों को लीज पर देने के लिए नीलामी में रखा गया। जीडीए की यह संपत्तियां करीब 700 करोड़ रुपए की है।

जीडीए के अपर सचिव एवं संपत्ति प्रभारी सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीएटीपी आशीष शिवपुरी, अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज सागर, आरबी सिंह आदि की मौजूदगी में नीलामी दोपहर 12 बजे से देर रात 9 बजे तक की गई। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि देर रात क आयोजित की गई नीलामी में 80 भवन-भूखंडों से ज्यादा को करीब 40 करोड़ रुपए में बेचा गया। नीलामी में 371 आवासीय भवन, भूखंड,दुकानें आदि संपत्तियां कपूर्रीपुरम के फ्लैट, यूपी बॉर्डर, प्रताप विहार, सेक्टर-23 संजय नगर, आंबेडकर रोड, पटेल नगर, गोविंदपुरम, कौशांबी, इंदिरापुरम, मधुबन-बापूधाम योजना के भवन एवं भूखंड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सबसे अधिक संपत्तियां मधुबन बापूधाम में 148 कॉमर्शियल, औद्योगिक भूखंड शामिल है।

इसके अलावा शैक्षिणिक संस्था एवं हॉस्पिटल, नर्सिंग होम के मिलाकर 22 भूखंड नीलामी में रखे जाएंगे। इसके अलावा 2000 वर्गमीटर और इससे अधिक क्षेत्रफल के इंद्रप्रस्थ और कोयल एंक्लेव योजना के 23 व्यावसायिक भूखंडों को बेचने के लिए रखा जाएगा। इनके अलावा सामुदायिक केंद्र को लीज पर देने के लिए 6 सामुदायिक केंद्रों को नीलामी में रखा गया। इनमें से तीन सामुदायिक केंद्रों को भी नीलामी में लीज पर आवंटित किया गया। एक दिवसीय नीलामी में कुल 422 भवन, कॉमर्शियल, पेट्रोल पंप, शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल आदि भूखंडों को नीलामी में रखा गया।