जम्मू-कश्मीर में अमित शाह, सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

शहीद इंस्पेक्टर परवेज के परिवार से भी मुलाकात की

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौर पर पहुंचे हैं। शाह का यह 3 दिवसीय दौरा है। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शाह ने शहीद इंस्पेक्टर परवेज के घर जाकर उनके परिवार से भी मुलाकात की है। गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से जम्मू-कश्मीर के 3 दिवसीय दौर पर हैं। वह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के अलावा शारजाह विमान सेवा का शुभारंभ भी करेंगे। गृह मंत्री शाह ने श्रीनगर में शहीद इंस्पेक्टर परवेज के परिवार से मुलाकात की है। जून 2021 में आतंकियों ने इंस्पेक्टर परवेज अहमद की नृशंस हत्या कर दी थी। गृह मंत्री शाह ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश शहीद के परिवार के साथ है।

अमित शाह विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के आला अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श भी करेंगे। शाह के दौरे को देखकर घाटी में सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शाह का यह पहला दौरा है। गृह मंत्री के दौरे के चलते जम्मू-कश्मीर में विशेष तैयारियां की गई हैं। श्रीनगर में 15 संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से हवाई निगरानी हो रही है। इन क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी अधिक है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से टारगेट किलिंग की घटनाएं भी हो रही हैं। इसे देखकर भी सुरक्षा प्रबंध ज्यादा चौकस किए गए हैं।