जीडीए में नीलामी, 15.47 करोड़ में बिके छह भूखंड

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) सभागार में शुक्रवार को नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान जीडीए के छह भूखंडों की 15.47 करोड़ रुपए में नीलामी हुई। जीडीए की संपत्तियों में खरीदारों ने काफी रूचि दिखाई। इस दौरान इंदिरापुरम, गोविंदपुरम व इंद्रप्रस्थ योजना के भूखंड बेचे गए। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में आवासीय एवं व्यावसायिक भवन एवं भूखंड रिक्त पड़े हैं। जिन्हें बेचने के लिए जीडीए द्वारा नीलामी प्रक्रिया कराई जा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को नीलामी का आयोजन किया गया।

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं ओएसडी सुशील कुमार चौबे, अधिशासी अभियंता रणवीर सिंह, कॉमर्शियल लिपिक प्रभात चौधरी, सहायक अभियंता आदि की मौजूदगी में नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। ऐसे में इंदिरापुरम, गोविंदपुरम एवं इंद्रप्रस्थ योजना के छह भूखंड बेचे गए। यह भूखंड 15 करोड़ 47 लाख रुपए में बिके। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में विभिन्न योजनाओं में रिक्त भूखंड, भवन, कॉमर्शियल भूखंड आदि को मिलाकर 316 भवन, भूखंड बेचने के लिए रखे गए थे। इन संपत्तियों को खरीदने के लिए 32 फार्म बिके थे।

अपर सचिव ने बताया कि नीलामी में कुल 6 भूखंड बेचे गए। इनमें इंदिरापुरम योजना में 2 कॉमर्शियल भूखंंड 325 वर्ग मीटर, इंदिरापुरम का कन्वीयेंट शॉपिंग भूखंड, गोविंदपुरम में 209 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड, वैशाली में 140 वर्ग मीटर का आवासीय भूखंड एवं इंद्रप्रस्थ योजना में 195 वर्ग मीटर का कॉमर्शियल भूखंड समेत कुल 6 भूखंड बेचे गए। बता दें कि जीडीए की पिछले शुक्र्रवार को हुई नीलामी में 85 करोड़ रुपए की संपत्तियां बेची गई थीं। आगामी शुक्रवार को भी नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।