पॉकेट मनी से जगाई अलख, रोशन हो रहे सैकड़ों शिक्षार्थी: डीएम

-हाई स्कूल की छात्रा द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी का किया अवलोकन

गाजियाबाद। डासना ग्राम पंचायत में 15 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा इशानी अग्रवाल द्वारा बनाई गई लाइब्रेरी (किताब घर) की पूरे जनपद ही नहीं दूर-दूर तक चर्चा है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने मंगलवार को किताब घर का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी ने हर किसी का दिल जीत लिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ईशानी अग्रवाल को बधाई देते हुए इस नेक कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जो मुहिम ईशानी ने चलाई है वह वाकई काबिले तारीफ है। ईशानी अग्रवाल ने अपनी पॉकेट मनी से जो किताब घर तैयार किया है उससे आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित रहने वाले सैकड़ों बच्चों को शिक्षा मिल रही है।

ईशानी अग्रवाल द्वारा पॉकेट मनी से जगाई शिक्षा की अलख से सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षित हो रहे हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने बताया कि ईशानी अग्रवाल से उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम में ईशानी के माता-पिता ने करायी तब ईशानी अग्रवाल ने उनसे मशवरा व सहयोग की अपील करते हुए कहा था कि वह अपनी पॉकेट मनी से ऐसे बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हैं जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि ईशानी ने अपने जन्मदिन, त्योहारों व अन्य किसी रूप में मिलने वाली पॉकेट मनी को जोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए इकट्ठा किए और शिक्षा से वंचित बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने का मन बनाया।

ईशानी अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पढऩे लिखने का शौक था लेकिन उनके मन में एक टीस थी। जब वह किसी बच्चे को पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित देखती, तभी उन्होंने ठान लिया था कि वह ऐसे बच्चों के लिए कुछ करेगी जिससे उन्हें भी ज्ञान की प्राप्ति हो सके। एडीएम प्रशासन ने डासना ग्राम पंचायत में करीब 15 वर्षो से जर्जर पड़े बारात घर में किताब घर बनाने को कहा। फिर क्या ईशानी अग्रवाल ने अपने पॉकेट मनी से इक_ा की करीब डेढ़ लाख रुपए की धनराशि से किताब घर बनाया। आज उस किताब घर की क्षेत्र में ही नहीं पूरे जनपद में चर्चा है। ग्रामीणों भी ईशानी अग्रवाल के इस नेक कार्य के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं। कक्षा 10 में पढऩे वाली 15 वर्षीय होनहार छात्रा के जज्बे को सभी लोग सेल्यूट कर रहे हैं। 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव पर ईशानी अग्रवाल ने बच्चों द्वारा किताब घर में प्रदर्शनी का आयोजन किया।