बम्हैटा के पहलवान लोकेंद्र की यूपी टीम में तगड़ी दावेदारी, रैंकिंग सीरीज शुरू

अंतर विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में गोल्ड प्राप्त किया
जूनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में जीत चुके हैं रजत पदक

गाजियाबाद। बम्हैटा गांव के पहलवान लोकेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश की टीम के लिए तगड़ी दावेदारी की है। इसके लिए वह रविवार से आरंभ राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग सीरीज में भी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह सीरीज जनपद गोंडा में आयोजित की गई है। इसके पहले मेरठ में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में लोकेंद्र यादव ने खूब जलवा दिखाया था। 92 किग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल वर्ग में उम्दा प्रदर्शन कर उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके बाद से उन्हें काफी बधाई मिल रही है।

कोच विजयपाल पहलवान और समाजसेवी भरत यादव ने भी लोकेंद्र यादव के प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें बधाई दी है। मेरठ में 4 व 5 जनवरी को अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में शाहपुर बम्हैटा निवासी लोकेंद्र यादव ने भी प्रतिभाग किया था। 92 किग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल वर्ग में लोकेंद्र ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बूते स्वर्ण पदक जीता है। वह जनपद के जनहित कॉलेज के छात्र हैं। लोकेंद्र यादव अब जनपद गोंडा में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग सीरीज में प्रतिभाग करेंगे।

रैंकिंग सीरीज रविवार से आरंभ हो गई। यह 11 जनवरी तक चलेगी। रैंकिंग सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर लोकेंद्र का चयन उत्तर प्रदेश की टीम के लिए किया जाएगा। कोच विजय पाल पहलवान ने बताया कि लोकेंद्र यादव इससे पहले जूनियर स्टेट 2021 कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं। समाजसेवी भरत यादव ने लोकेंद्र यादव की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोकेंद्र अपने बेहतर प्रदर्शन के जरिए न सिर्फ जिले का बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

भविष्य में लोकेंद्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में निश्चित रूप से कामयाब होंगे। भरत यादव का कहना है कि शाहपुर बम्हैटा गांव से निरंतर अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद में दिलचस्पी रखनी चाहिए। चूंकि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि होती है।