वैश्य समाज की हुंकार, नजरअंदाज न करें राजनीतिक दल, अब नहीं रहेंगे खामोश

गाजियाबाद। वैश्य जागरुक मंच ट्रांस हिंडन की रविवार को गुप्ता एसोसिएट इंदिरापुरम पर आयोजित बैठक में विधान सभा चुनाव और वैश्य समाज के नागरिकों को एकजुट करने पर विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने साफ कहा कि विधान सभा चुनाव में टिकट देते समय राजनीतिक दल वैश्य समाज की अनदेखी कतई न करें। वैश्य समाज को कमतर आंकना किसी भी दल को महंगा पड़ेगा। ब्राह्मण समाज से ज्यादा आबादी होने के बावजूद वैश्य समाज को अब तक उपेक्षित रखा जाता रहा है। प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मंच का उद्देश्य किन्हीं विशेष परिस्थितियों में जैसे कोरोना काल में या आगामी चुनाव के मद्देनजर समाज के नागरिकों को एकजुट कर समाज हित में उचित निर्णय लेना है। बैठक में विधान सभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि वैश्य समाज हमेशा देशहित में खड़ा रहा है। कोई भी राजनीतिक दल समाज के किसी भी व्यक्ति को बरगला नहीं सकता। ना समाज का कोई व्यक्ति किसी प्रलोभन में आने वाला है। समाज सच्चाई के साथ है। समय आने पर सही व्यक्ति को और अगर टिकट दिया जाएगा तो ट्रांस हिंडन का वैश्य समाज जागरूक मंच समाज के प्रत्येक व्यक्ति से उसी को वोट डालने की अपील करेगा। वक्ताओं ने कहा कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में समाज के शहर से भी ज्यादा नागरिक रहते हैं। आज स्थितियां बदल गई हैं। टिकट देते समय कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज को अनदेखा ना करें। वैश्य समाज की निगाह इस बात पर भी है कि हमेशा की तरह बड़ी पार्टियां टिकट देते समय गाजियाबाद की सीटों में, 2 सीटें ब्राह्मण समाज को (शर्मा बिरादरी तथा त्यागी बिरादरी) को दी जाती है। जबकि आज वैश्य समाज का आंकड़ा ब्राह्मण समाज से कहीं ज्यादा है। इसके बाद भी वैश्य समाज हमेशा चुप रहा है, मगर समय रहते राजनीतिक पार्टियों को टिकट बांटते समय अपने निर्णय में सुधार कर लेना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से विनीत सिंघल, सरवन कुमार गर्ग, अनिल कुमार सिंघल, एमएम बंसल, शिव कुमार गुप्ता, पंकज बंसल, प्रदीप कुमार आर्य, अंकित कुमार सिंघल, गौरव कुमार सिंघल, दीपक गुप्ता, अंकुर सिंघल, नवीन कुमार गुप्ता, आरके अग्रवाल, पिंकी गुप्ता आदि मौजूद रहे।