विलोपित कूड़ा स्थल पर दिखेगी सुंदरता: आशा शर्मा

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में कूड़ा स्थलों को खत्म कर बनाए जा रहे विलोपित स्थल पर तेजी से काम जारी है। बुधवार को महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने शास्त्रीनगर में कूड़ा स्थल को विलोपित स्थल बनाए जाने पर नारियल फोड़कर एवं गुब्बारे आसमान उड़ाकर उसका उद्घाटन किया। महापौर ने कहा कि कूड़ा स्थलों को खत्म किए जाने के बाद विलोपित स्थलों पर अब सुंदरता दिखाई देगी। विलोपन कार्य किए जाने के चलते एनजीओ, स्कूल, व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों ने महापौर एवं नगर आयुक्त का धन्यवाद प्रकट किया।

इस दौरान क्षेत्र की पार्षद कश्मीरा यादव एवं पति सतपाल यादव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, कविनगर जोनल प्रभारी सुनील राय, उत्तम फॉर गल्र्स स्कूल की शिक्षिका उर्मिला आदि मौजूद रहे। महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर शास्त्री नगर में उत्तम फॉर गल्र्स स्कूल के बाहर कूड़ा स्थल को खत्म कर विलोपित स्थल बनाया गया है। इसमें क्षेत्र की पार्षद कश्मीरा का विशेष योगदान रहा। महापौर ने कहा कि शहर में 161 स्थलों को विलोपित स्थल बनाकर सुंंदर बनाया जाएगा।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि उक्त स्थान पर एवं अन्य कहीं और स्थान पर खुले में कूड़ा ना डालें। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने शहर की स्वच्छता में जनभागीदारी सुनिश्चित कराने एवं उत्तम फॉर गल्र्स स्कूल के प्रबंधक को विलोपित किए गए स्थल को बरकरार रखने में सहयोग देने को कहा। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को विलोपित स्थल पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा कूड़ा स्थलों को विलोपित किए जाने के चलते व्यापारी वर्ग, एनजीओ, स्कूल, रेस्टोरेंट, होटल, हॉस्पिटल एवं शहरवासियों ने नगर निगम अधिकारियों का इस पर आभार जताया।