ई-रिक्शा में सवारी के बदले दिल्ली से ला रहा था बीयर, आबकारी विभाग ने दबोचा

-दिल्ली की अवैध शराब, बीयर समेत 4 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई का खौफ दिल्ली से शराब लाने वाले लोगों में अब इस कदर बढ़ गया है कि अब दिल्ली की शराब लाने से लोग तौबा करते नजर आ रहे है। सस्ती शराब के लालच में जितने भी लोग अभी तक जेल गये है। उनके खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को देखकर अब लोग इतना तो समझ ही गए है कि दिल्ली की शराब लाना कितना भारी पड़ सकता है। 100 रुपए बचाने के चक्कर में हजारों भुगतने पड़ सकते है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने चार व्यक्तियों को दिल्ली की शराब समेत गिरफ्तार किया है।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा की तस्करी/परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार देर रात तक आबकारी निरीक्षकों द्वारा दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोपुरा चेक पोस्ट, लोनी बॉर्डर पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान खोड़ा में आबकारी निरीक्ष आशीष पाण्डेय की टीम द्वारा हीरो स्प्लेंडर बाइक से परिवहन करते हुए 64 केन थंडर वोल्ट बियर के साथ तुषार एवं रोहित को गिरफ्तार किया गया। उधर दिल्ली बागपत रोड, शांति नगर गेट पर चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने ई-रिक्शा से परिवहन करते हुए 16 केन गॉडफादर बियर दिल्ली मार्का के साथ आशू एवं प्रदीप पुत्र मुकेश कुमार को लोनी बॉर्डर से 6 बोतल गॉडफादर बियर एवं 2 बोतल मूनवॉक ब्राण्ड वोडका दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। बरामद वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया अवैध शराब के खिलाफ जनपद में लगातार अभियान जारी रहेगा।