गाजियाबाद में बार में प्रवेश नहीं कर पाएंगे बाउंसर

-आबकारी विभाग ने लगाई रोक, आदेश न मानने पर निरस्त होगा लाइसेंस

गाजियाबाद। जनपद में खुले सभी बार में बाउंसरों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद किसी बार में बाउंसर मिलने पर लाइसेंस को कैंसिल कर दिया जाएगा। जिला आबकारी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नोएडा में कुछ दिन पहले बार में बाउंसरों द्वारा ग्राहक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने की घटना का संज्ञान लेकर आबकारी विभाग ने यह कदम उठाया है। नोएडा के बार में निजी कंपनी का कर्मचारी अपने साथियों के साथ पार्टी करने पहुंचा। जहां कहासुनी होने पर बाउंसरों ने पीट-पीटकर निजी कंपनी कर्मचारी की जान ले ली थी। इस घटना की गूंज लखनऊ तक सुनाई दी थी। जिला आबकारी अधिकारी ने बार में बाउंसरों का प्रवेश रोकने के संबंध में सभी बार संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं।

exices-department-meating

यह भी पढ़े : यूपी में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक गाजियाबाद जनपद में कुल 29 बार को लाइसेंस जारी किए गए हैं। उनका कहना है कि बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बार में बाउंसर की सेवा में नहीं लेंगे। बार संचालकों से उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों का विवरण भी मांगा गया है। यह ब्यौरा सप्ताहभर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि यदि किसी भी बार के भीतर बाउंसर मिला तो उसका लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बार में डीजे, डांस लोर या किसी भी प्रकार के लाउड यूजिक पर रोक है। बार में आए ग्राहकों के साथ विनम्र व्यवहार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि कोई ग्राहक मारपीट या विवाद करता है तो पुलिस और आबकारी विभाग को इस संबंध में सूचना देनी होगी। बार कर्मचारी अपने स्तर से ग्राहक के साथ नहीं भिड़ेंगे। उन्होंने बताया कि बार से संबंधित सभी कर्मचारियों की लिस्ट में फोटो व आधार कार्ड उपलब्ध कराने होंगे। बार संचालकों को दिशा-निर्देश का अनुपालन करने के लिए शपथ पत्र भी देना होगा।

यह भी पढ़े : खुशखबरी : जीडीए बोर्ड से मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी

इन बार को दिए गए निर्देश
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बार एंकोर रेस्टोरेंट, नवयुग मार्केट स्थित सिमरन, कंट्री इन लिंक रोड, सिंध रेस्टोरेंट, होटल पार्क एसेंट, सिनेमन किचन, होटल रायल पार्क, होटल एसेंट बिज, द मोनार्च हैबीटेट सेंटर, रेस्टोरेंट मोकिंग वर्ड, होटल फॉच्र्यून, पिंड बलूची आरडीसी, कैप्टनंस वैशाली, रेस्टोरेंट बारबेक्यू, रेस्टोरेंट काप्स एंड करीज, स्काई हाउस कैफे, स्टेट्स रेस्टोरेंट वसुंधरा, कैटरिंग केयर वैशाली, महागुन होटल वैशाली, रेडिसन ब्लू होटल कौशांबी, मिस्ट्री आफ फूड्स इंदिरापुरम, रिबाउंड कैफे आरडीसी, सिटी क्लब लैंड क्रॉ ट सोसायटी को इस बावत निर्देश दिए गए हैं।