खुशखबरी : जीडीए बोर्ड से मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी

शहर में आएगा बड़ा बदलाव, आवासीय एवं व्यवसायिक एरिया का होगा विस्तार

गाजियाबाद। जीडीए बोर्ड से महायोजना-2031 के मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है। यह मास्टर प्लान लागू होने के बाद शहर का दायरा बढ़ जाएगा। इसके अलावा आवासीय एवं व्यवसायिक एरिया का भी विस्तार होगा। मास्टर प्लान से शहर में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। प्रस्तावित रोप-वे प्रोजेक्ट को भी गति मिल सकेगी। जीडीए की 159वीं बोर्ड बैठक शनिवार को मेरठ में मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई। करीब साढ़े 7 घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। खास बात यह है कि बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 को मंजूरी दे दी गई है।

आपत्तियां आमंत्रित करेगा जीडीए
जीडीए अब इस पर आपत्तियां आमंत्रित करेगा। मास्टर प्लान लागू होने पर डासना, लोनी, मोदीनगर व मुरादनगर की लगभग 55 हजार हेक्टेयर भूमि का भू-उपयोग कृषि से आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, हरित पट्टी व अन्य उपयोग में परिवर्तित हो जाएगा। बोर्ड बैठक में गोविंदपुरम योजना ब्लॉक ए में पेट्रोल पंप, टॉयलेट ब्लॉक को पेट्रोल फिलिंग स्टेशन से व्यवसायिक में परिवर्तित किए जाने, जीडीए की अनिस्तारित संपत्तियों की नीलामी, लाटरी के लिए न्यूनतम आरक्षित दरों के निर्धारित दरों के सेक्टर रेट 31 मार्च 2023 तक फ्रीज किए जाने के लिए शासन को डीपीआर भेजे जाने पर सहमति बनीं। वहीं, सिक्योरिटी, होमगार्डस की आपूर्ति एवं वित्तीय वर्ष-2022-23 की अनुमानित आय सहित कुल 12 प्रस्तावों को बोर्ड बैठक में मंजूरी दी गई।

31 मार्च 2023 तक प्रॉपर्टी के रेट फ्रीज
बैठक में जीडीए की संपत्तियों के सेक्टर रेट 31 मार्च-2023 तक फ्रीज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, नए मास्टर प्लान पर सभी सदस्यों की सहमति के बाद प्रस्ताव पास कर दिया गया। बोर्ड बैठक में करीब 19 प्रस्ताव पेश किए गए थे। इनमें से 12 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। जबकि अन्य अधिकांश प्रस्तावों पर संशोधन के बाद अगली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे जाने पर निर्णय लिया गया। इसके अलावा जीडीए के वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट बोर्ड बैठक में पेश किया गया। जिसे मंजूरी दे दी गई।

गति पकड़ेगा रोप-वे प्रोजेक्ट
मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद अब रोप-वे प्रोजेक्ट र तार पकड़ेगा। यह रोप-वे वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर,नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन,वैशाली मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, मेरठ रोड से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक चार रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड़ पर जीडीए द्वारा तैयारी की जाएगी।

धरोहर धनराशि की वापसी में संशोधन
ई-निविदा में असफल ठेकेदारों की धरोहर धनराशि की वापसी में संशोधन, अर्थला में जमीन का भू-उपयोग परिवर्तन, गोविंदपुरम में एक भूखंड का भू-उपयोग पेट्रोल पंप से व्यावसायिक किए जाने समेत कुल 21 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए थे। इनमें से अधिकांश प्रस्ताव पास हो गए। बोर्ड बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, ओएसडी गुंजा सिंह, चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, मु य वास्तुविद एवं नगर नियोजक सतीश चंद गौड़, टाउन प्लानर राजीव रत्न शाह, सहायक अभियंता अमरदीप कुमार के अलावा जीडीए बोर्ड सदस्य हिमांशु मित्तल, सचिन डागर, कृष्णा त्यागी, आसिफ चौधरी, पवन गोयल, केशव त्यागी आदि मौजूद रहे।