चुनाव को लेकर बीएसएफ व पुलिस ने मसूरी-डासना में निकाला फ्लैग मार्च

गाजियाबाद। बीएसएफ व पुलिस के जवानों ने मिलकर विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में बड़ा फ्लैग मार्च निकाला। इसमें काफी संख्या में बीएसएफ कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार को एसएसपी पवन कुमार के निर्देश पर एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास,सीओ सदर एएसपी आकाश पटेल ने मसूरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ)की एक कंपनी जवानों के साथ डासना,मसूरी,गांव नाहल,डबारसी आदि क्षेत्र में सड़कों पर फ्लैग मार्च करते हुए शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर क्षेत्रों में मार्च किया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि एडीएम प्रशासन,सीओ सदर एवं एक कंपनी बीएसएफ के करीब 90 जवानों,थाना प्रभारी के साथ डासना, मसूरी,नाहल,डबारसी आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। लोगों को 10 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से निडर होकर मतदान करने की अपील की गई। साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव में डराने एवं धमकाने की तत्काल सूचना देने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पैरामिलिट्री फोर्स,पीएसी जवानों के साथ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा। एसपी ग्रामीण ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि निडर होकर मतदान करें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की गई।जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर बीएसएफ की कंपनियों द्वारा लगातार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा हैं। ताकि शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मतदान संपन्न कराया जा सके।