अवैध कॉलोनी में चला जीडीए का बुलडोजर, ढहाए गए निर्माण

गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ सोमवार को फिर कार्रवाई की। बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कॉलोनी में भूखंड काटे जा रहे थे। वहां कमरे, सड़क व चारदीवारी तक का निर्माण करा लिया गया था। शिकायत मिलने पर जीडीए की प्रवर्तन टीम ने मौके पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके अलावा 4 अवैध दुकानों को भी जमींदोज कर दिया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में जीडीए पुलिस एवं मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जीडीए प्रवर्तन जोन-3 के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जोन क्षेत्र अंतर्गत न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में ओमबीर प्रधान द्वारा लगभग 6 बीघा जमीन में अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें बुलडोजर चलाकर कमरे,प्लॉटों की बाउंड्रीवाल,सड़क आदि को ध्वस्त किया गया।वहीं, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गुलधर रेलवे स्टेशन के नजदीक पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी द्वारा लगभग 25 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी काटी जाने के चलते अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी 40 फुटा रोड स्थित मुगली चौधरी द्वारा अवैध रूप से बनाई गई 4 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा अक्षय एंक्लेव में देवेंद्र द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। सदरपुर रोड स्थित केपी तोमर,धर्मेंद्र द्वारा किए गए अवैध निर्माण में आंशिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसे जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। सहायक अभियंता ने बताया कि जीडीए की अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।