भिक्कनपुर में 84 हजार वर्गमीटर जमीन में 5 अवैध कॉलोनी पर चला जीडीए का बुलडोजर

गाजियाबाद। मोदीनगर-मुरादनगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही लगभग 84 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में 5 अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बाउंड्रीवाल, कमरे आदि को ध्वस्त कर दिया।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी अधिशासी अभियंता रणबीर सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता अनिल कछाड़े एवं अवर अभियंता योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, योगेंद्र वर्मा, केपी यादव एवं जीडीए पुलिस व मुरादनगर, मोदीनगर पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि मोदीनगर में हापुड़-भोजपुर रोड स्थित केएस जैन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की भूमि पर केएस जैन एवं ब्रजवीर, चंद्रपाल, राजकुमार आदि एवं भोजपुर रोड पर पेट्रोप पंप के पीछे अरूण मलिक द्वारा की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी काटकर प्लाटिंग में भूखंडों की बाउंड्रीवाल,कमरे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र में गांव भिक्कनपुर के पास योगेश शर्मा,हेमलता गर्ग एवं नवनिर्मित अवैध कॉलोनी में काटे जा रहे प्लॉट की बाउंड्रीवाल, सड़क, कमरे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि भिक्कनपुर गांव के पास से ही अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 84 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में 5 अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क, खंबे, कमरे आदि को ध्वस्त किया गया।

जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया।मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। जीडीए के प्रवर्तन प्रभारी ने चेतावनी दी कि दोबारा से अवैध कॉलोनी काटने और निर्माण किए जाने पर संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।